शहर में लुटेरों ने मचाया आतंक, प्रसिद्ध मंदिर में बोला धावा... फैली सनसनी

punjabkesari.in Monday, Sep 29, 2025 - 10:10 AM (IST)

फगवाड़ा (जलोटा) : फगवाड़ा में चोरों और लुटेरों का उत्पात लगातार बढ़ता जा रहा है। जानकारी के अनुसार, अब नवरात्रि के पावन दिनों में श्री शिव शक्ति मां बगलामुखी धाम मंदिर फगवाड़ा में चोरों द्वारा चोरी की सनसनीखेज सूचना मिली है। मंदिर के पुजारी पंडित बनवारी लाल बंधु शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कल देर रात चोरों ने उन्हें बंदूक की नोक पर बंधक बनाकर मंदिर के गेट पर तोड़फोड़ की और चोरी की। इस दौरान लुटेरों ने उनका मोबाइल फोन भी लूट लिया।

क्षेत्र में हुई चोरी की उपरोक्त घटना को लेकर लोगों, खासकर मंदिर से जुड़े श्रद्धालुओं में रोष की लहर है। श्रद्धालुओं ने मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले लुटेरों की तत्काल गिरफ्तारी और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। इस अवसर पर मंदिर व्यवस्थापक पंडित विजय शास्त्री, पंडित कुंदन लाल शास्त्री, पंडित मयंक व्यास, पंडित राम बाबू शर्मा, महिला सत्संग सभा की सदस्याएं आदि उपस्थित थीं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News