लोहड़ी की रात परिवार को बंदी बना लूटे गहने व नकदी, कार व मोपेड भी ले गए साथ

punjabkesari.in Thursday, Jan 14, 2021 - 06:29 PM (IST)

काहनुवान (सुनील): पुलिस स्टेशन भैनी मीया खां अधीन गांव झंडा लुभाना मे गत रात लुटेरा गिरोह ने बड़ी वारदात को अंजाम देकर गांव में रहते एक परिवार को बंदी बना कर उनसे नकदी, गहने, कार तथा मोपेड बंदूक की नोक पर लूटा।

इस संबंधी जानकारी देते हुए पीड़ित परिवार के मुखिया जसबीर सिंह पुत्र जीत सिंह ने बताया कि वह लोहड़ी की रात को अपनी पत्नी तथा पत्नी की एक रिश्तेदार लड़की सहित घर में उपस्थित थे। इसी दौरान चार नौजवान उनके घर के कमरे का दरवाजा तोड़ कर प्रवेश करने मे सफल हो गए। लुटेरों ने आते ही उसकी पत्नी तथा उससे मारपीट शुरू कर दी। लुटेरों ने हम सभी को बदी बना कर पिस्तोल की नोक पर घर में पड़ी नकदी, गहने लूट लिए। यही बस नही लुटेरों जब लूटमार कर जाने लगे तो घर मे खड़ी स्विफ्ट कार तथा मोपेड़ भी साथ ले गए। इसकी सूचना पुलिस तथा कंट्रोल रूम पर दी गई। सूचना मिलते ही डी.एस.पी.कुलविन्द्र सिंह विरक ने पुलिस अधिकारियों व डाग स्कवैड सहित अन्य जांच टीमों के साथ घटना स्थल का दौरा किया तथा परिवार के ब्यान लिए।

डी.एस.पी.विरक अनुसार जसबीर सिंह के ब्यान के आधार पर केस दर्ज क लिया गया है तथा पुलिस द्वारा आधुनिक तकनीक माहिरों व अधिकारियों के साथ मिल कर इस लूटमार की घटना को हल करने की कोशिश की जा रही है।

Mohit