सुबह-सुबह GYM पहुंचे मैनेजर के उड़ गए होश, जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Wednesday, Apr 02, 2025 - 10:41 AM (IST)

लुधियाना (तरुण): फिरोजपुर रोड स्थित असंल प्लाजा परिसर के जिम का दरवाजा तोड़ कर 2 चोर दाखिल हुए ओर लैपटॉप सहित कीमती सामान चोरी कर फरार हो गए। जब सुबह जिम का मैनेजर पहुंचा तो उसने थाना डिवीजन नंबर 5 की पुलिस को जानाकरी दी। इसके बाद इलाका पुलिस मौके पर पहुंची।

शिकायतकर्ता स्मिथ पुरी निवासी मिश्रा चौंक ने बताया कि वह ओजोन जिम का मैनेजर है। 1 अप्रैल सुबह वह जिम पहुंचा तो देखा कि जिम का दरवाजा टूटा हुआ है और जिम के काऊंटर में पड़ा उसका एप्पल का कीमती लैपटॉप चोरी है। जांच करने पर पता चला कि चोर उसके मालिक का लैपटाप व  बाथरुम ओर रेस्ट रुम से सैनेटरी का सामन चोरी कर लिया है। चोर 2 लैपटाप व कीमती सामान चोरी कर फरार हुए है। वारदात को अंजाम देने वाले चोर सी.सी.टी.वी. में कैद हुए है।

जांच अधकारी गुरमेज सिंह ने बताया कि 31 मार्च को चोर पार्किंग से लिफ्ट के जरिए जिम तक पहुंचे और दरवाजा तोड़कर वारदात को अंजाम दिया है। वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी पवन कुमार निवासी उपकार नगर कुंदनपुरी व मल्लू निवासी मनजीत नगर ढोलेवाल को पुलिस ने काबू कर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों को अदालत समक्ष पेश कर रिमांड हासिल किया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News