चोरों को ''भगवान'' का भी नहीं डर, ऐतिहासिक मंदिर को बनाया निशाना
punjabkesari.in Tuesday, Jan 07, 2025 - 10:53 AM (IST)
खन्ना : चोरों के हौंसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब वे भगवान के घर भी डाका मारने से गुरेज नहीं कर रहे। ऐसा ताजा मामला बीती रात सामने आया है जब चोरों ने शहर के प्रसिद्ध ऐतिहासिक मंदिर श्री बगलामुखी धाम का ताला तोड़कर नकदी सहित चांदी के छत्र चोरी कर लिए।
इस संबंध में मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित जय शास्त्री ने बताया कि रात करीब 2 बजे अज्ञात चोर गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे। उन्होंने गोलक से करीब 20 हजार रुपये नकदी के अलावा मंदिर में स्थापित भगवान के विभिन्न स्वरूपों के चांदी के छत्र चोरी कर लिए। वारदात को अंजाम देने के बाद चोर भागने में सफल हो गए।
इस संबंध में पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने सी.सी.टी.वी. को कब्जे में लेकर कहा कि कथित आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here