भतीजी की शादी में शामिल होने गए परिवार के घर में चोरी, उड़ाया लाखों का माल
punjabkesari.in Monday, Feb 10, 2025 - 11:42 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_10_52_566838449theftinpatna.jpg)
दोराहा (विनायक) : दोराहा से गाजियाबाद अपनी भतीजी की शादी में शामिल होने गए एक परिवार के घर चोरों ने धावा बोल दिया। अज्ञात चोरों ने ताले तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात व अन्य कीमती सामान चुरा लिया। इस मामले में शिकायत मिलने पर पुलिस ने चार लोगों को नामजद कर बड़े पैमाने पर तलाश शुरू कर दी है।
शिकायतकर्ता वाहेगुरुपाल सिंह उर्फ गब्बर निवासी मकान नंबर 191, वार्ड नंबर 4, गुरु बाजार, दोराहा ने बताया कि 1 फरवरी को वह अपने परिवार के साथ अपनी भतीजी की शादी में शामिल होने के लिए गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) गए थे। 5 फरवरी को वापस लौटने पर उन्होंने देखा कि घर के ताले टूटे हुए थे। अंदर जाने पर पता चला कि कमरों और अलमारियों के ताले भी टूटे हुए थे और अज्ञात चोरों ने 4/5 फरवरी की रात को उनके घर से कीमती सामान चुरा लिया था।
चार लोग नामजद, पुलिस जांच जारी
दोराहा थाने के एसएचओ सब इंस्पेक्टर राव वरिंदर सिंह ने बताया कि वाहेगुरुपाल सिंह की शिकायत पर चार लोगों विष्णु, मनीष उर्फ काली, आशीष पुत्र जसवंत और विशाल उर्फ कांचा पुत्र बेट निवासी बाजीगर बस्ती दोराहा जिला लुधियाना को नामजद कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच कर चोरी की घटना का पता लगाने में सफलता हासिल की है।
घर को खाली छोड़ते समय सावधानी बरतना आवश्यक
एसएचओ राव वीरेंद्र सिंह ने लोगों से अपील की है कि वे लंबे समय तक अपने घरों को खाली छोड़ते समय अतिरिक्त सावधानी बरतें, पड़ोसियों या रिश्तेदारों को सूचित करें और सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करें। उन्होंने बताया कि मामले की जांच दोराहा चौकी प्रभारी एएसआई सतपाल सिंह कर रहे हैं और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।