फगवाड़ा के सबसे सुरक्षित तहसील कॉम्प्लैक्स के सेवा केंन्द्र में हुई चोरी

punjabkesari.in Friday, Dec 22, 2023 - 02:47 PM (IST)

फगवाड़ा: फगवाड़ा में चोर लुटेरों के हौसले कितने बुलंद हैं इसकी हकीकत महज इस तथ्य से मिल रही है कि शहर के सबसे सुरक्षित तहसील कॉम्प्लैक्स में स्थित सरकारी सेवा केंन्द्र में गत रात चोरों ने चोरी की बड़ी वारदात को ढंके की चोट पर अंजाम दे दिया है।

चोर सेवा केंन्द्र के ताले तोड़कर, काऊंटर का शीशा तोड़ और यहां तक की मेन दरवाजा क्षतिग्रस्त कर वहां से कई महंगी बैटरियां (करीब 17 बैटरियां), डी.वी.आर., एन.वी.आर., स्विच सहित बड़ी संख्या में कीमती सामान चोरी करके वहां से फिल्मी स्टाइल में फरार हो गए। चोरी पश्चात एस.डी.एम. फगवाड़ा और तहसीलदार द्वारा सेवा केंन्द्र का दौरा कर चोरी संबंधी जानकारी प्राप्त की गई है।

हैरानीजनक पहलू यह है कि जिस सेवा केंन्द्र को चोरों ने इस बार टार्गेट किया है इसी तहसील कॉम्प्लैक्स में एस.डी.एम. कार्यालय, तसहीलदार दफ्तर और फगवाड़ा का ज्यूडीशियल कॉम्प्लैक्स है। इतने हाई सिक्योरिटी क्षेत्र में चोरों द्वारा बेखौफ होकर चोरी की वारदात को अंजाम देना अपने आप में फगवाड़ा में जनसुरक्षा के दावे कर रही लोकल पुलिस की बिना ज्यादा कहे अथवा लिखे खुद सारी हकीकत साबित कर रहा है।

बता दें कि फगवाड़ा के सेवा केंन्द्र बीते लम्बे समय से ही चोरी के बड़े टार्गेट रहे हैं और यहां के बाबा गद्दियां इलाके में मौजूद सेवा केंन्द्र में तो करीब एक दर्जन से ज्यादा बार चोरी की वारदातें हो चुकी है। बावजूद इसके चोरी की वारदातों को पुख्ता तौर पर रोकने हेतु इन सभी सेवा केंन्द्रों में रात के समय सुरक्षा के सभी प्रबंध राम भरोसे ही चलते हैं और यहां पर कोई सुरक्षा गार्ड अथवा कर्मचारी तैनात नहीं किया जाता है? मामला चोरी होने की होती प्रत्येक वारदात के बाद लोगों में हर बार भारी चर्चा का विषय जरूर बन जाता है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Editor

Neetu Bala