Punjab की सियासत में हो सकता है बड़ा धमाका! Sunil Jakhar ने किया ये दावा

punjabkesari.in Monday, Mar 18, 2024 - 04:16 PM (IST)

पंजाब डेस्क : लोकसभा चुनाव के लिए पंजाब में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के गठबंधन को लेकर पंजाब बीजेपी अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि कल दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई, जिसमें गठबंधन पर चर्चा हुई। जाखड़ ने कहा कि 'आप' द्वारा घोषित 8 उम्मीदवारों को बदला भी जा सकता है क्योंकि दिल्ली में कांग्रेस और 'आप' के बीच गठबंधन की बात चल रही है। सुनील जाखड़ ने दावा किया है कि दिल्ली में पंजाब को लेकर कांग्रेस और 'आप' के बीच गठबंधन आखिरी चरण में है।

यह भी पढ़ें : अकाली विधायक ने CM Mann से की 2 बार मुलाकात, बनी चर्चा का विषय

 सुनील जाखड़ ने ये भी दावा किया है कि 'आप' द्वारा घोषित 8 उम्मीदवारों की ग्राउंड रिपोर्ट अच्छी नहीं रही है। लोगों को इसमें बदलाव दिखेगा। इस सूची को नए नजरिये से देखा जा सकता है। होशियारपुर से कांग्रेस विधायक राज कुमार चब्बेवाल का आम आदमी पार्टी में जाना भी गठबंधन का हिस्सा था, पर्दे के पीछे चल रही बातचीत कुछ दिनों में सामने आ जाएगी।

जाखड़ के दावों पर बोले कुलदीप धालीवाल

सुनील जाखड़ द्वारा किए जा रहे दावे के बारे में जब आम आदमी पार्टी के अमृतसर से उम्मीदवार और मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल से बातचीत की गई तो उन्होंने जाखड़ के दावे को पूरी तरह से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि दल बदलने की इजाजत सिर्फ जाखड़ को है। आम आदमी पार्टी ने जो कहा है वो करके दिखाया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

News Editor

Kamini