जेल की सुरक्षा में लगी भारी सेंध, मास्टर प्लान के अधीन हो रहा काम

punjabkesari.in Tuesday, Jul 27, 2021 - 05:07 PM (IST)

लुधियाना (स्याल): जेेल के बाहर से फैंका फैंकने वाले शरारती तत्वों पर पिछले काफी सालों से रोक नहीं लग पाई है और मौका पाकर कई शरारती तत्व जेल की दीवार के रास्ते से प्रतिबंधित सामान के पैकेट फैंकने में सफल हो जाते है । इसी कड़ी के अंर्तगत विगत रात्रि बाहरी दीवार के रास्ते से एक बंद पैकेट जेल के अंदर फैंका गया उक्त लावारिस पैकैट जेल के अंदर बी.के.यू. के अहाते के पास से मिला। जिसको खोलने पर 3900 नशीली गोलियां बरामद हुई। सहायक सुपरिटैंडैंट कश्मीरी लाल की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के विरूद्व एन.डी.पी.एस व प्रिजन एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज कर जांच करनी शुरू कर दी है। 

लेकिन अब जेल प्रशासन इन मामलों पर देर से ही सही, रोक लगाने के लिए सक्रिय  हो गया है। जेल प्रशासन का यह दावा कितना कारगर है, इस पर तो सफलता सामने आने पर मोहर लगेगी,  लेकिन जेल प्रशासन ने इन पर मुकमम्मल रोक लगाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम शुरू कर दिया है।  इस पर जेल सुपरिटैंडैंट बलकार सिंह भुल्लर ने कहा कि जेल की यह समस्या पुरानी है, लेकिन उनके कार्यकाल में इन घटनाओं पर काफी अंकुश लग गया है।  उन्होंने इसके लिए एक खास मास्टर प्लान  का भी इशारा किया, जिस पर सुरक्षा कारणों की वजह से ज्यादा खुलासा नहीं किया जा रहा।
 

Content Writer

Tania pathak