Ludhiana में भी हो सकता है होशियारपुर गैस कांड जैसा जानलेवा हादसा! इन इलाकों में दहशत का माहौल

punjabkesari.in Friday, Aug 29, 2025 - 03:00 PM (IST)

लुधियाना (खुराना): महानगर के कई इलाकों में गैस माफिया का आतंक फैला हुआ, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है। चंडीगढ़ रोड स्थित जीवन नगर, जमालपुर, मोती नगर, ई.डबल्यू.एस. कॉलोनी, ताजपुर रोड, शेरपुर,ढंढारी फोकल प्वाइंट इलाके में इतनी दहशत है कि लोग इनके खिलाफ बोलने और पुलिस को शिकायत देने तक से भी डरते हैं।

गैस माफिया के काले कारनामों की जो ताजा वीडियो सामने आई है उसे देखकर आम जनता के पैरों तले से जमीन खिसकनी लाजिमी है। थाना पुलिस, चौकी इंचार्ज तीनों प्रमुख गैस कम्पनियों इंडेन गैस, भारत गैस, और हिंदुस्तान गैस के अधिकारियों को शायद इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है, कि जानलेवा हादसों के कारण लोग चाहे जिएं या मरे। गैस माफिया के गुर्गों द्वारा खुलेआम घनी आबादी वाले रिहायशी इलाकों की गलियों और मोहल्ले में डी.जे. लगाकर गैस की पलटी करने के नाम पर मौत का काला कारोबार धड़ल्ले से चलाया जा रहा है।

PunjabKesari

वही सुमोष गुप्ता और सोना गुज्जर के गैस सिलैंडरों से भरे ऑटो रिक्शा और बोलैरो गाड़िया यमदूत बनाकर इलाके में मौत का तांडव मचाने के लिए दौड़ रही है। यूं कहे की जिला और पुलिस प्रशासन होशियारपुर में हुए गैस कांड की तरह ही लुधियाना में भी कई बेगुनाह लोगों की मौतें होने के इंतजार में हाथ पैर हाथ धरे बैठा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुमोष गुप्ता और सोना गुज्जर नाम के गैस माफिया किंग उक्त सभी इलाकों में घरेलू गैस सिलैंडरों की बेखौफ होकर सप्लाई कर रहा है।

PunjabKesari

घरेलू गैस की पलटी मारने वाले मौत के कल कारोबारी को एक ही दिन में 100 से अधिक सिलैंडर ब्लैक में दे रहा है। बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले ही संतोष गुप्ता के नाजायज अड्डे पर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा छापेमारी कर 132 सिलेंडर कब्जे में दिए गए हैं चंद दिनों तक खामोश रहने के गुप्ता का साम्राज्य इलाके में एक बार फिर से कायम हो गया है। गैस कम्पनियों के अधिकारियों, और पुलिस प्रशासन को खुलेआम ठेंगा दिखाने के समान है जबकि इलाके में गैर कानूनी तरीके से गैस सिलैंडरो की सप्लाई करने वाले ऑटो रिक्शा यमदूत बनकर दौड़ रहे हैं।

गैस कम्पनी के अधिकारियों, पुलिस चौकी इंचार्ज सहित खाद्य एवं आपूर्ति विभाग कुंभकर्णी नींद में सोए हुए हैं। मामले की वीडियो क्लिप और फोटो यहां तक कि गैस माफिया द्वारा खुलेआम गली में रखकर गैस सिलैंडरों की पलटी मारने के खतरनाक काम की लोकेशन तक मुंडिया चौकी के इंचार्ज हरमीत सिंह के साथ सांझा की गई। इंचार्ज को जानकारी दी गई के पुलिस मौके पर कार्रवाई कर गैर कानूनी सिलैंडरों का बड़ा जखीरा बरामद कर सकती है लेकिन हैरानीजनक है कि चौकी इंचार्ज हरमीत सिंह द्वारा लोकेशन का सही पता नहीं चलने का दावा किया जा रहा है शायद फिर पुलिस इलाके में कोई बड़ा जानलेवा हादसा होने का इंतजार कर रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News