लोहड़ी के दिन बार्डर पर बड़ी हलचल, BSF ने दागे गोले
punjabkesari.in Monday, Jan 13, 2025 - 11:59 AM (IST)
दीनानगर (हरजिंदर गोराया): पाकिस्तान अपनी लगातार नाकामयाब हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। वह ड्रोन की मदद से पंजाब के कई हिस्सों में नशीले पदार्थ और अन्य अवैध पदार्थ गिराने का प्रयास करता है, लेकिन सीमाओं पर तैनात सुरक्षा बलों द्वारा उसके प्रयासों को हमेशा विफल कर दिया जाता है। इसी प्रकार बार्डर क्षेत्र दीनानगर के बी.ओ.पी की भारतीय सीमा पर एक बार फिर पाकिस्तानी ड्रोन की आवाज सुनाई दी।
इस अवसर पर सीमा सुरक्षा बल के जवान पूरी मुस्तैदी से ड्यूटी पर तैनात थे, इसलिए लौटते समय ड्रोन वापस पाकिस्तान की ओर चला गया। इस संबंध में विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय सीमा पर तड़के करीब 3.53 बजे पाकिस्तानी ड्रोन के भारतीय क्षेत्र में घुसने की कोशिश करने की आवाज सुनते ही बीएसएफ के जवान हरकत में आ गए। जहां बीएसएफ की 58वीं बटालियन के जवानों ने तुरंत करीब 12 राउंड फायरिंग की और गोले भी दागा, जिसके 2 मिनट बाद ड्रोन पाकिस्तानी सीमा की ओर चला गया।
उधर, सूचना मिलते ही दौरागला थाना प्रमुख दविंदर कुमार और बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में क्षेत्र में संयुक्त तलाशी अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तानी तस्कर अब हथियार और ड्रग्स की सप्लाई के लिए ड्रोन का सहारा ले रहे हैं। भारतीय सीमा की ओर आने वाले ड्रोनों को अक्सर मार गिराया जाता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here