Jalandhar की इस मशहूर मार्कीट में भारी हंगामा, मौके पर पहुंची पुलिस की टीम

punjabkesari.in Sunday, Feb 23, 2025 - 05:36 PM (IST)

जालंधर :  जालंधर के मॉडल टाउन में हंगामा होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि NRI की कोठी पर कब्जे को लेकर माडल टाऊन मार्कीट में खूब हंगामा हुआ। मौके पर पुहंची बुजुर्ग महिला ने किराएदार पर कोठी पर जबरदस्ती कब्जा  करने के आरोप लगाए गए हैं।  जानकारी अनुसार माडल टाऊन  में कोठी पर कब्जे के बाद पीड़ित  महिला ने न्याय की गुहार लगाई है। बुजुर्ग महिला का कहना है कि  उसकी कोठी में पिछले कुछ समय से दो किराएदार रहते थे, जिनमें से एक ने  जबरन उनकी कोठी पर कब्जा कर लिया और उसे आगे किसी को बेच दिया गया। 

वहीं दूसरी तरफ वहां पर मकान तैयार कर रहे मकान मालिक का कहना है कि उन्हें नहीं पता कि बुजुर्ग महिला कौन है। मौके पर पहुंचे  मार्कीट प्रधान राजीव दुग्गल ने कहा कि बुजुर्ग महिला वडाला की रहने वाली है, महिला ने बताया कि उनके दो भाई जोकि कनाडा में रहते हैं, उनके घर की वह केयरटेकर हैं।  महिला का आरोप है कि बावा भंडारी नामक युवक ने उनके इस मकान को तोड़कर नया मकान बनाना  शुरू कर दिया गया है। वहीं उक्त जगह पर मकान तैयार कर रहे मालिक का कहना है कि उन्होंने उक्त कोठी  की रजिस्ट्री करवाई है, जिसके बाद ही वह यहां पर काम शुरू करवा रहे हैं।  वहीं  घटना की सूचना मिलते ही थाना डिवीजन  नं. 6  की पुलिस मौके  पर पहुंची तथा मामले की छानबीन कर रही है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News