जग्गू भगवानपुरिया पर हमले की थी साज़िश, गैंग के पकड़े गए शूटरों का बड़ा खुलासा

punjabkesari.in Friday, Sep 30, 2022 - 06:13 PM (IST)

अमृतसर (गुरिंदर सागर): पंजाब में लगातार हो रही गैंगवार रुकने का नाम नहीं ले रही है। वहीं आज अमृतसर की ग्रामीण पुलिस ने गुप्ता सूचना के आधार पर हैप्पी जट्ट के 3 खुंखर गैंगस्टरों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ 16 आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं, अमृतसर के एस.एस.पी. ग्रामीण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए जानकारी देते हुए कहा कि इन आरोपियों द्वारा गैंगवार की जानी थी और जग्गू भगवानपुरिया के साथी इनकी रडार पर है। यही नहीं यह जग्गू भगवानपुरिया को भी निशाना बना सकते थे।

पंजाब में गैंगवार रुकने का नाम नहीं ले रही जब से पंजाब गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद से ही लगातार जग्गू भगवानपुरिया और लॉरेंस बिश्नोई और अन्य गैंगस्टर लगातार सोशल मीडिया पर हत्याओं की जिम्मेदारी ले रहे हैं। ग्रामीण पुलिस को एक बड़ी सफलता तब मिली जब उन्होंने एक हैप्पी जट्ट नामक शार्प शूटर को गिरफ्तार किया है। वहीं स्वप्न शर्मा एस.एस.पी. ग्रामीण अृमतसर का कहना है कि इन पकड़े गए गैंगस्टरों द्वारा जग्गू भगवानपुरिया के साथियों को निशाना बनाया जाना था और उन्हें आशंका है कि जग्गू भगवानपुरिया को भी निशाना बनाया जाना था।

उन्होंने कहा कि जग्गू भगवानपुरिया की 3 पेशियों के दौरान बेशक इन गैंगस्टरों द्वारा रेकी नहीं की गई लेकिन डर है कि भगवानपुरिया को भी निशाना बनाया जा सकता है। एस.एस.पी. ग्रामीण ने कहा कि इन पकड़े गए गैंगस्टरों के पास से बड़ी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए हैं जो भारतर के बने हुए हैं। यह जनता के बीच काफी  बड़ा  नुकसान पहुंचाने वाले थे। गिरफ्तार किए गए आरोपियों  के ऊपर हत्या  व फिरौती मांगने के मामले दर्ज  हैं। एस.एस.पी. ग्रामीण ने कहा इन चारों को माननीय अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा ताकि और भी खुलासे हो सकें।

गौरतलब है कि सिद्धू मूसेवाले की हत्या के बाद से पूरे पंजाब में लगातार गैंगस्टर सक्रिय हैं, वहीं विक्की मिड्डू खेड़ा हत्याकांड मामले में कई गैंगस्टरों को जिम्मेदारी ली जा चुकी है। अमृतसर पुलिस द्वारा एक बड़ा हादसा होने से पहलसे इन गैंगस्टरों को गिरफ्तार कर लिया। यह चारों शार्प शूटर हैं। इनमें एक मेन हैप्पी जट्ट जो कि जंडियाला गुरु का रहने वाला है उसे भी गिरफ्तार किया है।  पुलिस का कहना है कि इनके द्वारा लगातार ही रेकी की जा रही थी। तथा उन्हें आशंका है कि जग्गू भगवानपुरिया को भी उनके द्वारा अपना निशाना बनाया जाना था।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kamini