बोर्ड परीक्षा के पहले दिन जमकर चली नकल, 222 केंद्रों में से सिर्फ...

punjabkesari.in Thursday, Feb 20, 2025 - 06:08 PM (IST)

अमृतसर : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की आठवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षाएं आज से शुरू हो गई हैं। नकल रोकने का दावा करने वाले शिक्षा विभाग की घोर लापरवाही के कारण आज जोरों पर नकल चली है। विभाग द्वारा गठित 6 टीमों द्वारा 222 परीक्षा केंद्रों में से मात्र 14 का ही निरीक्षण किया गया है। जानकारी के अनुसार पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की आठवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षाएं कल से शुरू हो गई हैं। विभाग ने आठवीं कक्षा के लिए जिले में 222 परीक्षा केंद्र बनाए हैं, जबकि बारहवीं कक्षा के लिए 194 परीक्षा केंद्र और ओपन परीक्षा के लिए 6 केंद्र बनाए गए हैं।

जिन विद्यार्थियों ने 12वीं कक्षा की होम साइंस परीक्षा में उपरोक्त विषय लिया था। वे परीक्षा देने आए थे, जबकि आठवीं कक्षा के लगभग 29,465 विद्यार्थी परीक्षा देने पहुंचे थे। विभाग ने दावा किया है कि 6 उड़नदस्तों द्वारा 14 परीक्षा केंद्रों की जांच की गई है। आठवीं कक्षा की परीक्षा में फर्जी परीक्षा को लेकर जब जमीनी स्तर पर सच्चाई जानने के लिए स्कूलों का दौरा किया तो परीक्षा देने के बाद कई विद्यार्थियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि आज का पेपर बहुत अच्छा था, अध्यापकों ने ही पेपर अंदर करवाया था।

दूसरी ओर, जब कई शिक्षकों से बात की गई तो उन्होंने भी नाम न छापने की शर्त पर बताया कि परीक्षा परिणाम का अधिकार शिक्षकों के हाथ में है। यही कारण है कि कुछ शिक्षक परिणाम सुधारने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों को ब्लैकबोर्ड पर नहीं, बल्कि बोलकर पेपर करवाया दिया गया। वहीं 222 परीक्षा केंद्रों में से मात्र 14 परीक्षा केंद्रों की ही जांच हो पाई है, जबकि 228 परीक्षा केंद्रों पर कोई टीम नहीं पहुंची है। पहले ही दिन जमकर नकल हुई है और अब देखना यह है कि विभाग इसे रोकने में कितना सफल होता है। एक तरफ विभाग दावा कर रहा है कि नकल रोक दी गई है, लेकिन दूसरी तरफ जिले में खामियों के चलते नकल धड़ल्ले से हो रही है। इस संबंध में जब जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी हरभगवंत सिंह से फोन पर बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।

विभाग ने किया ये दावा  

विभाग के प्रवक्ता द्वारा भेजी गई रिपोर्ट के अनुसार हरभगवंत सिंह ने चेतनपुरा महिला जंडियाला जगदेव कला स्कूलों में स्थापित परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया, जबकि डिप्टी डीईओ राजेश कुमार ने सरकारी स्कूल वेरका और संत सिंह सुखा सिंह स्कूल में स्थापित परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News