भोगपुर में सीवरेज का नींव पत्थर रखने से पहले हुआ विरोध

punjabkesari.in Monday, Nov 29, 2021 - 01:30 PM (IST)

भोगपुर (राजेश सूरी ): गंदे पानी की निकासी के साथ पिछले कई दशकों से जूझ रहे भोगपुर शहर में नगर कौंसिल की तरफ से सीवरेज डाले जाने संबंधी आज शहर के वार्ड नंबर 13 में नींव पत्थर लगा कर सीवरेज के काम का उद्घाटन पंजाब तकनीकी शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन और हलका आदमपुर से कांग्रेस के इंचार्ज महेन्द्र सिंह के.पी. की तरफ से किया जाना है इस उद्घाटन संबंधी नींव पत्थर लड़ोयी रोड पर वार्ड नंबर 13 की हद और बनाया गया है जिसकी जानकारी मिलते ही गांव लड़ोयी के सरपंच सुखविन्दर सिंह सीनियर कांग्रेसी नेता मीरा शर्मा महिला कांग्रेसी नेता प्रवीण रानी अकाली नेता सुखविन्दर सिंह धामी आदि के नेतृत्व नीचे भारी संख्या में लड़ोयी निवासियों की तरफ से नए बनाए गए नींव पत्थरों के आगे उद्घाटन से पहले ही धरना लगा दिया गया है।

यह भी पढ़ेंः पंजाब कैबिनेट की बैठक टली, अब इस तारीख को होगी बैठक

इस मौके एकत्रित गांववासियों को संबोधन करते प्रवक्ता ने कहा कि वह किसी भी कीमत पर भोगपुर शहर के सीवरेज का पानी गांव लड़ोया की जमीन में नहीं पड़ने देंगे उन्होंने कहा कि यह एक चयन स्टंट है कि मतदान में कुछ समय ही बाकी बचा है और राजनीतिक नेताओं की तरफ से जानबूझ कर इस मामले को गंभीर बनाया जा रहा है उन्होंने कहा कि जब तक भोगपुर शहर के गंदे पानी को नगर कौंसिल अपनी किसी जमीन में डालने का फैसला नहीं करती तब तक वह सीवरेज का उद्घाटन नहीं होने देंगे। नगर कौंसिल भोगपुर के पास शहर के एक तरफ तीन एकड़ और शहर के दूसरे तरफ 23 एकड़ के करीब अपनी जमीन है परन्तु कुछ राजनीतिक नेताओं को फायदा दिलाने के लिए भोगपुर शहर का पानी जानबूझ कर गांव लड़ोयी में डाला जा रहा है लोग गांव जिसमें कि प्राचीन हिंदू मंदिर ऐतिहासिक दरगाह और हिंदू धर्म के साथ संबंधित एक बड़ा धार्मिक आश्रम है। गांववासियों की जेल और भारी संख्या में सभा को देखते हुए पुलिस प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के प्रबंध किए गए हैं। सब-डिवीजन आदमपुर के अजय गांधी थाना प्रमुख हरिन्दर सिंह पाली भारी संख्या में पुलिस मुलाजिमों के साथ नींव पत्थर स्थान के पास पहुंच चुके हैं और गांव वासियों को समझाने का यत्न किया जा रहा है परन्तु गांववासियों का कहना है कि जब तक महेन्द्र सिंह के.पी. उनको यह भरोसा नहीं देते कि गांव लड़ोयी में भोगपुर शहर के सीवरेज का पानी नहीं डाला जाएगा तब तक वह अपना धरना नहीं उठाएंगे

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News