Punjab में 12वीं कक्षा के Political Science के पेपर पर मचा बवाल, BJP ने उठाए सवाल
punjabkesari.in Monday, Mar 10, 2025 - 04:26 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब में 12वीं कक्षा के Political Science के पेपर पर विवाद खड़ा होता हुआ दिखाई दे रहा है। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) की 12वीं कक्षा के पेपर ऐसे प्रश्न पूछे गए, जिससे राजनीति में बड़ी हलचल पैदा हो गई है। दरअसल, बीजेपी ने 12वीं कक्षा के Political Science के पेपर में पूछे गए प्रश्नों पर कई सवाल खड़े किए हैं।
बीजेपी का कहना है कि 12वीं कक्षा के पेपर में बच्चों से पूछा गया कि आम आदमी पार्टी की स्थापना कब हुई जोकि एक अंक का था और दूसरा प्रश्न पूछा गया कि इसकी नीतियों का वर्णन करें जोकि 8 अंकों का था। बता दें कि चंडीगढ़ में पंजाब बीजेपी मुख्यालय में बीजेपी नेता विनीत शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रैंस की है। इस दौरान उन्होंने कहा कि पंजाब की युवा पीढ़ी से ऐसे प्रश्न पूछ कर शिक्षा मंत्री अपने सीनियर नेताओं को खुश करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वहीं इस बारे में जब 'आप' प्रवक्ता व सीनियर नेताओं से इस बारे में सम्पर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं आपको बता दें कि, पॉलिटिकल साइंस में राजनीति से जुड़े सवाल पूछे जा सकते हैं, क्योंकि राजनीतिक पार्टियों के बारे में पढ़ाया जाता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here