बलबीर राजेवाल के बयान के साथ 'आप' में मची हलचल

punjabkesari.in Monday, Jan 03, 2022 - 05:45 PM (IST)

जालंधर: आम आदमी पार्टी के साथ गठजोड़ की संभावनाओं दरम्यिान किसान नेता और संयुक्त समाज मोर्चा के मुख्य चेहरे बलबीर राजेवाल के बयान के साथ 'आप' में हलचल मच गई है। दरअसल एक निजी चैनल के साथ बातचीत करते राजेवाल ने कहा कि यदि संयुक्त समाज मोर्चा का 'आप' के साथ गठजोड़ हुआ तो आम आदमी पार्टी अपने उम्मीदवारों के नाम वापिस भी ले सकती है। बलबीर राजेवाल ने कहा कि संयुक्त समाज मोर्चा के साथ 'आप' संपर्क कर रही है और उन्हें कहा गया है कि यदि आप उनके के साथ गठजोड़ करते हो तो वह जरूरत अनुसार अपने उम्मीदवारों के नाम वापस भी ले लेंगे। उन्होंने कहा कि फिलहाल न तो उन्होंने किसी को कोई उम्मीदवारों की सूची दी है और न उनसे ऐसी कोई बातचीत हुई है। 

यह भी पढ़ेंः कोरोना व ओमिक्रॉन का बढ़ता कहरः जिला प्रशासन ने स्कूलों के लिए जारी किए आदेश

जिक्रयोग्य है कि आम आदमी पार्टी की तरफ से विधानसभा मतदान के लिए 101 उम्मीदवारों का ऐलान किया जा चुका है और दूसरी तरफ संयुक्त समाज मोर्चा भी पार्टी का ऐलान करने के बाद में मुख्य समाचार में है। राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि आम आदमी पार्टी और संयुक्त समाज मोर्चा गठजोड़ करके चयन लड़ सकता है। यदि ऐसा होता है तो पंजाब की राजनीति के समीकरण बदल जाएंगे। बलबीर राजेवाल के इस बयान के साथ 'आप' की तरफ से जारी उम्मीदवारों में हलचल मच गई है क्योंकि यदि संयुक्त समाज मोर्चा का 'आप' के साथ गठजोड़ होता है तो निश्चित ही कई सीटों पर किसान नेताओं को उतारने का ऐलान हो सकता है जिस कारण 'आप' की तरफ से उतारे गए उम्मीदवारों को अपने नाम वापस लेने का फरमान जारी हो सकता है। यह भी चर्चा है कि यदि यह बातचीत किसी सिरे लगती है तो बलबीर राजेवाल गठजोड़ की तरफ से मुख्यमंत्री का चेहरा भी हो सकते हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News