Breaking News: पंजाब में बड़ी गिनती में बम मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस ने सील किया पूरा इलाका
punjabkesari.in Monday, Feb 10, 2025 - 02:04 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_14_03_369984062patialabomb.jpg)
पंजाब डेस्क: पंजाब के पटियाला में बम मिलने से हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार राजपुरा रोड पर स्कूल के नजदीक पड़े कूड़े के डंप से बम मिलने की सूचना मिली है। बताया जा रहा है कि कूड़े के डंप से 7-8 रॉकेट लांचर बम बरामद हुए हैं। बता दें कि राहगीर ने पुलिस को सूचना दी कि कूड़े के डंप में बमनुमा वस्तु पड़ी है।
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पूरा इलाका सील करवाया। पुलिस ने मौके पर जाकर रॉकेट लांचर बम को कब्जे में ले लिया है और लाहोरी गेट थाने में ले गई हैं। बम निरोधक दस्ते को भी सूचित कर दिया गया है। बम स्क्वायड टीम मौके पर मौजूद है। फिलहाल पुलिस अधिकारियों ने अभी कुछ नहीं कहा है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट की जाएगी। फिलहाल पुलिसबम कब्जे में लेकर थाने ले गई है और जांच में जुटी है। वहीं लोगों मे दहशत का माहौल बना हुई है कि थोड़ी दूर पर स्कूल है और रिहायशी इलाके की मेन रोड के पास यह बम मिले हैं। इस दौरान कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here