SAD में बदलाव को लेकर अंदरखाते मची खलबली, 4 चेहरों को लेकर हो रही चर्चा

punjabkesari.in Sunday, Jul 10, 2022 - 12:01 PM (IST)

लुधियाना (मुल्लांपुरी): शिरोमणि अकाली दल (शिअद) की विधानसभा में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है और अब संगरूर में जमानत जब्त होने से पार्टी के अंदरूनी मामले ठीक नहीं चल रहे हैं। खलबली मचने की खबरें सामने आई हैं। विधानसभा चुनावों के बाद झूंडा कमेटी की रिपोर्ट जिस पर से अभी तक पर्दा नहीं उठाया गया क्योंकि उसमें पंजाब भर के अकाली नेताओं व वर्करों ने प्रधानगी से मौजूदा लीडरशिप को पद से हटाने का आह्वान किया गया है इसलिए यह रिपोर्ट ठंडे बस्ते में हैं। 

पिछले कुछ दिनों में हुई बैठक में इसके खुलने की उम्मीद थी, लेकिन राष्ट्रपति को वोट डालने की बात का मुद्दा निपटा कर मीटिंग संपन्न हो गई परंतु गत दिन पूर्व एम.पी. जगमीत सिंह बराड़ ने भड़ास व मौजूदा लीडरशिप को हटाने व नए चेहरों को आगे लाने के लिए बात की गई है जबकि वह इससे पहले भी नए चेहरे अयाली, वडाला, रवि करण काहलों व माढा के अन्य नेताओं की वकालत कर चुके हैं जिसे लेकर विश्वसनीय सूत्रों को यहां इशारा किया है कि पार्टी में बैठे बड़ी उम्र के नेताओं का तर्क है कि यदि नौजवान के हाथ में कमान सौंपी गई तो उनसे वापिस लेनी मुश्किल हो जाएगी। 

इसलिए पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल पार्टी में अपने चार भरोसेमंद नेताओं में से एक को कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त करने पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं। इनमें से दो शिरोमणि कमेटी के पूर्व अध्यक्ष और दो पूर्व विधायक बताए जा रहे हैं ताकि पार्टी अंदर अनुशासन का माहौल व मची उथल-पुथल शांत हो सके और झूंदा कमेटी की रिपोर्ट का राजसी भोग पड़ सके।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News