दिवाली वाले दिन घर में छाया मातम! पुलिस के एक फोन ने मचाया कोहराम
punjabkesari.in Monday, Oct 20, 2025 - 01:53 PM (IST)
चंडीगढ़ (सुशील): चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है, जहां दिवाली के शुभ दिन एक घर के मातम छा गया। 5 दिन से लापता एक युवक का शव धनास झील में मिला, जिसके बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
शव देखकर एक राहगीर ने पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को पानी से बाहर निकाला तो शरीर फूलकर क्षत-विक्षत हो चुका था। पुलिस ने आसपास के लोगों को शव की पहचान के लिए बुलाया। मृतक की पहचान धनास निवासी आकाश के रूप में हुई है, जो वेल्डर का काम करता था। सारंगपुर थाना पुलिस ने शव को सेक्टर 16 सामान्य अस्पताल के मुर्दाघर में भिजवा दिया है। पोस्टमॉर्टम के बाद मौत का असली कारण पता चलेगा।
धनास झील के पास से गुज़र रहे एक राहगीर ने पुलिस को सूचना दी कि धनास झील में एक व्यक्ति पड़ा है। शव पानी में तैर रहा था। सूचना मिलते ही सारंगपुर थाना प्रभारी छोटी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जब शव को पानी से बाहर निकाला तो पानी में डूबने से शव पूरी तरह फूल चुका था, जिससे मृतक की पहचान नहीं हो पाई। शव की पहचान के लिए पुलिस ने धनास के व्हाट्सएप ग्रुप में शव और मृतक की फोटो शेयर की, जिससे उसकी पहचान आकाश के रूप में हुई। मृतक की बहन ने मौके पर पहुंचकर बताया कि उसका भाई आकाश 5 दिनों से घर नहीं आया था। पुलिस को मृतक के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला।
फोन गायब, मृतक ने आखिरी बार किससे बात की थी
मृतक की बहन ने बताया कि आकाश शुक्रवार को काम पर गया था। उस समय उसके पास एक मोबाइल फोन और पर्स था। अब उसका मोबाइल फोन और पर्स गायब है। सारंगपुर थाना पुलिस अब मृतक के मोबाइल फोन की डिटेल और लोकेशन निकाल रही है, ताकि पता चल सके कि आकाश ने आखिरी बार किससे बात की थी। फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि पता चल सके कि आकाश झील तक कैसे पहुंचा और उसके साथ कौन था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

