पंजाब के मौसम में आएगा बड़ा बदलाव, जानिए आने वाले दिनों के मौसम का हाल

punjabkesari.in Thursday, May 25, 2023 - 12:00 PM (IST)

जालंधर : एक सप्ताह से पड़ रही भीषण गर्मी से शहरवासियों की हालत खराब हो गई है। तापमान 43 डिग्री से 40 डिग्री तक पहुंचने के बावजूद गर्मी कम नहीं हो रही थी, लेकिन मौसम विभाग के जानकारों के मुताबिक अगले 3 दिनों तक पंजाब के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई। जिसके चलते बुधवार को दिनभर हवा चलती रही, लेकिन देर शाम अचानक मौसम ने करवट ली और तेज हवाओं के साथ बारिश ठिठुरन लेकर आई। इस दौरान काफी देर तक बादल भी गरजते रहे। मौसम में बदलाव से तापमान में 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। 

चंडीगढ़ मौसम विभाग के विशेषज्ञ सुरिंदर ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम बदल रहा है और अगले 3 दिनों तक भारी बारिश की संभावना है। दोपहर 12 बजे के आसपास पंजाब के कई हिस्सों में पॉकेट बारिश भी हुई। पिछले दिनों पहाड़ी इलाकों में खूब बर्फ पड़ी थी और जहां कांगड़ा में तेज बारिश हुई थी, वहीं ओलावृष्टि से पंजाब की हवाएं ठंडी हो गई।

कृषि विभाग के जानकारों का कहना है कि अगर कुछ दिन बारिश होती रही तो धान की फसल को काफी फायदा होगा। यह बरसाती सब्जियों के लिए भी बहुत उपयोगी है। मौसम विभाग के अनुसार हर साल मई का महीना पूरी तरह से गर्म होता है, लेकिन इस साल शुरुआती 15 दिन और आखिरी दिन राहत भरे हैं। जून के महीने की शुरुआत बारिश के साथ होने की उम्मीद है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kamini