जालंधर में 1 सितंबर को होगी सभी सरकारी दफ्तरों में लोकल छुट्टी

punjabkesari.in Monday, Aug 31, 2020 - 05:59 PM (IST)

जालंधर(जतिन्दर चोपड़ा): 1 सितम्बर को जालंधर शहर में श्री सिद्ध बाबा सोढल जी का मेला इस बार सादे ढंग के साथ मनाया जा रहा है। इसको लेकर प्रशासन ने सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली हैं। कल यानि मंगलवार को मनाए जा रहे बाबा सोढल मेले को लेकर जालंधर शहर में प्रशासन ने लोकल छुट्टी का ऐलान किया है। जालंधर शहर के डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी की तरफ से जारी आदेशों में कहा गया है कि मंगलवार यानि पहली सितम्बर को जालंधर जिले में पंजाब के समूह दफ्तर, निगमों, बोर्डों शैक्षिक अदारों समेत अन्य पंजाब सरकार की संस्थाओं में छुट्टी रहेगी।

PunjabKesari

गौरतलब है कि महानगर जालंधर जिले में श्री सिद्ध बाबा सोढल का मेला हर साल बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। हर साल दूर-दूर से संगतें यहां माथा टेकने के लिए आती हैं। इस बार पूरी दुनिया में फैली कोरोना महामारी की बीमारी ने जहां सभी त्यौहारों को फीका कर दिया है, वहीं जालंधर में इस साल पहले की तरह बाबा सोढल के मेले मौके भीड़ देखने को नहीं मिलेगी। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News