जालंधर में 1 सितंबर को होगी सभी सरकारी दफ्तरों में लोकल छुट्टी

punjabkesari.in Monday, Aug 31, 2020 - 05:59 PM (IST)

जालंधर(जतिन्दर चोपड़ा): 1 सितम्बर को जालंधर शहर में श्री सिद्ध बाबा सोढल जी का मेला इस बार सादे ढंग के साथ मनाया जा रहा है। इसको लेकर प्रशासन ने सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली हैं। कल यानि मंगलवार को मनाए जा रहे बाबा सोढल मेले को लेकर जालंधर शहर में प्रशासन ने लोकल छुट्टी का ऐलान किया है। जालंधर शहर के डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी की तरफ से जारी आदेशों में कहा गया है कि मंगलवार यानि पहली सितम्बर को जालंधर जिले में पंजाब के समूह दफ्तर, निगमों, बोर्डों शैक्षिक अदारों समेत अन्य पंजाब सरकार की संस्थाओं में छुट्टी रहेगी।

गौरतलब है कि महानगर जालंधर जिले में श्री सिद्ध बाबा सोढल का मेला हर साल बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। हर साल दूर-दूर से संगतें यहां माथा टेकने के लिए आती हैं। इस बार पूरी दुनिया में फैली कोरोना महामारी की बीमारी ने जहां सभी त्यौहारों को फीका कर दिया है, वहीं जालंधर में इस साल पहले की तरह बाबा सोढल के मेले मौके भीड़ देखने को नहीं मिलेगी। 

Vaneet