पंजाब में लगेगा Powercut, इन इलाकों के लोगों को करना होगा मुश्किलों का सामना
punjabkesari.in Friday, Jan 24, 2025 - 09:02 PM (IST)
दसूहा : पंजाब के दसूहा में कल बिजली कट लगने की सूचना है, जिसके चलते इसके आसपास के इलाकों के रहने वाले लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इस बारे जानकारी देते सहायक कार्यकारी इंजीनियर सुरिंदर सिंह ने बताया कि 11 के. वी. दसूहा फीडर की आवश्यक मुरम्मत के लिए 25 जनवरी को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली बंद रहेगी। जिसके चलते विजय मार्कीट, म्यानी रोड, महाजना मोहल्ला, मरासगढ़, कस्बा आदि इलाकों की बिजली आपूर्ति प्रभावित होगी।
इसी तरह से पावरकॉम 66 के. वी. सब 5 स्टेशन बसी कलां चब्बेवाल के एस.डी.ओ. सुखजिंदर सिंह ने कहा है कि 220 के. वी. माहिलपुर की जरूरी मुरम्मत के कारण सब- स्टेशन के चलते 66 के. वी. लाइन 66 के.वी. चब्बेवाल, 66 के. वी. बडला और 66 के. वी. भाम स्टेशन सी चलते सभी 11 के. वी. फीडर के अंतर्गत गांवों, दुकानों, कारखानों और कृषि की बिजली सप्लाई 25 जनवरी को बंद रहेगी।