अमृतसर में कम्युनिटी स्प्रेड का खतरा, ये 6 इलाके कंटेनमैंट जोन घोषित

punjabkesari.in Monday, Jun 08, 2020 - 01:01 PM (IST)

अमृतसर (नीरज): पंजाब सरकार की तरफ से आज से दी गई छूट अमृतसर में भी लागू होगी परन्तु जिला मैजिस्ट्रेट और डिप्टी कमिशनर शिवदुलार ढिल्लों ने कोरोना पॉजिटिव मामलों की ग्राउंड रिपोर्ट को देखने के बाद अमृतसर में एक कंटेनमैंट जोन बना दिया। इसमें शहर के छह इलाके शामिल किए गए हैं।

जानकारी मुताबिक डी.सी. ने बम्बे वाला खूह, गली कंधार, कटरा मोती, राम बाग, कटरा प्रजा, नयनसुख गली, गंज के इलाके को कंटेमैंट जोन घोषित किया गया है। नियमों मुताबिक कंटेनमैंट में 15 केस निकलने पर घोषित किया जाता है। इन  इलाको में अब तक 19 पॉजिटिव केस आने के बाद, अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि शहर के अंदरूनी बाज़ार में हालात आम नहीं हैं बल्कि कोरोना का कम्युनिटी सप्रैड शुरू हो गया है।

इस संबंधित पत्रकारों के साथ बातचीत करते डिप्टी कमिशनर शिवदुलार ढिल्लों ने बताया कि कंटेनमैंट में ज़रूरी वस्तुएँ जैसे राशन दूध वाली दुकानों, दवाएं आदि के अलावा किसी भी तरह का व्यापार नहीं खोला जाएगा। 

Edited By

Tania pathak