हाईकमान के निर्देश पर हो रहा प्रोग्राम, कांग्रेस के ये 7 सांसद नहीं लेंगे भाग

punjabkesari.in Saturday, Nov 13, 2021 - 04:01 PM (IST)

लुधियाना (हितेश):  मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी व नवजोत सिद्धू के एक मंच पर आने के बाद पंजाब कांग्रेस में सब कुछ ठीक होने के दावे किए जा रहे हैं। पार्टी द्वारा जवाहर लाल नेहरू के जन्म दिन के उपलक्ष्य में शुरू किए जाने वाले जन जागरण अभियान संबंधी जारी प्रोग्राम कुछ और ही बयान कर रहा है। इसमें 7 सांसदों को शामिल न करने को लेकर चर्चा छिड़ गई है। 

यहां बताना उचित होगा कि कांग्रेस द्वारा घोषित किए गए देशव्यापी कार्यक्रम के तहत पंजाब के लिए जो शेड्यूल बनाया गया है उसमें मंत्रियों को जिला वाईस इंचार्ज लगाया गया है। इस लिस्ट में पूर्व व मौजूदा विधायकों, पार्टी पदाधिकारियों के साथ सांसद डॉ. अमर सिंह व संतोख चौधरी का नाम तो शामिल है लेकिन 7 अन्य सांसदों का कोई जिक्र नहीं है। इनमें मुख्य रूप से परनीत कौर को लेकर चर्चा हो रही है जिन्होंने कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ कांग्रेस छोड़ने को लेकर फिलहाल कोई फैसला नहीं किया है। इसी तरह आए दिन चन्नी व सिद्धू को निशाना बनाने वाले मनीष तिवारी व रवनीत बिट्टू का नाम भी लिस्ट से गायब है। उधर, एम.पी. शमशेर सिंह दूलो, प्रताप बाजवा, गुरजीत औजला, जसवीर सिंह डिम्पा को भी हाईकमान के निर्देश पर हो रहे प्रोग्राम से दूर रखा गया है।
 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Sunita sarangal