पटियाला के ये 9 होनहार विद्यार्थी भी हासिल करेंगे इनाम, कैप्टन ने की थी घोषणा

punjabkesari.in Monday, Jul 27, 2020 - 02:23 PM (IST)

पटियाला (परमीत): हाल ही में पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की तरफ से ऐलान किए गए 12वीं कक्षा के नतीजों के अंतर्गत 98 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करने वाले राज्य के विद्यार्थियों के लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की तरफ से 51 -51 सौ रुपए के नकद इनामों का ऐलान किया गया है। इसके अंतर्गत पटियाला के सरकारी स्कूलों के 9 विद्यार्थी सूची में आई है  हैं। इनमें अलग -अलग स्कूलों की 7 लड़कियाँ और 2 लड़के शामिल हैं। इसके साथ उपरोक्त सम्मान हासिल करने वाले विद्यार्थियों, अभिभावक, स्कूल मुखियों और अध्यापकों में ख़ुशी की लहर दौड़ गई है।

इनामी राशि हासिल करने के हकदार बने उपरोक्त विद्यार्थियों में तरनवीर सिंह पुत्र किरपाल सिंह सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल (लडके) सनौर, आशा देवी बेटी बलदेव राम सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल तेईपुर, अरशदीप कौर सुपुत्री जगतार सिंह सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल उकसी सैणियें, हरजीत कौर बेटी गुरमीत सिंह सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल महेन्दरगंज राजपुरा, सवीन सुपुत्री जैपाल ऐन्न. टी. सी. सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल राजपुरा, सोनल सुपुत्री अमनदीप सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल ओल्ड पुलिस लाईन पटियाला, सवरनजीत कौर सुपुत्री गुरप्रीत सिंह और सतविन्दर सिंह सुपुत्र दर्शन सिंह सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल बारन, संगमप्रीत कौर सुपुत्री दविन्दर सिंह सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल बीबीपुर शामिल हैं।

ज़िला शिक्षा अफ़सर (सै.) हरिन्दर कौर ने संबंधी स्कूल मुखियों, अध्यापकों, विद्यार्थियों और अभिभावक को मुबारकबाद दी है। जिनके योगदान और मेहनत के कारण विद्यार्थियों को उपरोक्त मान मिला है। प्रिंसिपल जसवीर कौर राजपुरा ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की तरफ से सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों का नकद राशि के साथ सम्मान करने और हौसला बढ़ाने के लिए धन्यवाद किया है। 

Edited By

Tania pathak