लग गई मौज! Diwali पर इन कर्मचारियों को मिलेंगे बोनस के गफ्फे
punjabkesari.in Wednesday, Sep 24, 2025 - 05:43 PM (IST)

पंजाब डेस्क : त्योहारी सीज़न शुरू होते ही कर्मचारियों में बोनस को लेकर उत्साह बढ़ जाता है। इसी बीच केंद्र सरकार ने रेलवे कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने लगभग 11 लाख नॉन-गजटेड रेलवे कर्मचारियों को बोनस देने का ऐलान किया है। इसके लिए कुल 1,865.68 करोड़ रुपये जारी किए जाएंगे।
केंद्र सरकार ने आज कैबिनेट में बताया कि इस साल रेलवे के ग्रुप C और ग्रुप D के कर्मचारियों को 78 दिनों बोनस दिया जाएगा। इस फैसले से देशभर के लाखों रेलवे कर्मचारियों और उनके परिवारों में त्योहार से पहले खुशी की लहर दौड़ गई है। बोनस की राशि सीधे कर्मचारियों के बैंक खातों में भेजी जाएगी और भुगतान भी जल्द शुरू होगा। यह बोनस रेलवे के विभिन्न कर्मचारियों- जैसे ट्रैक मैनेजर, स्टेशन मास्टर, लोको पायलट, ट्रेन मैनेजर, टेक्नीशियन, हेल्पर, प्वाइंट्समैन, मिनिस्टीरियल स्टाफ आदि को दिया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here