Students के लिए अहम खबर : भारत-पाक तनाव के बीच ये परीक्षाएं हुई स्थगित
punjabkesari.in Thursday, May 08, 2025 - 02:16 AM (IST)

पंजाब डैस्क : भारत-पाक तनाव के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी द्वारा 8, 9 और 10 मई को ली जाने वाली सालाना और समैस्टर परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। जानकारी अनुसार भारत-पाक तनाव को देखते गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी ने 8, 9 और 10 मई को ली जाने वाली सालाना और समैस्टर परीक्षाओं को अगले आदेशों तक स्थगित करने का फैसला लिया है। यह एग्जाम नैट पर डाली डेटशीट के आधार पर होने तय थे, लेकिन ऐन मौके पर इन परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है, जिसके चलते परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों की बेचैनी बढ़ गई है।