जालंधर के ये चार इलाके माइक्रो कांटेनमेंट घोषित

punjabkesari.in Saturday, Jun 20, 2020 - 06:50 PM (IST)

जालंधरः जालंधर में कोरोना वायरस के बढ़ रहे प्रकोप के बीच जिला प्रशासन ने शहर के चार इलाकों को आज माइक्रो कांटेनमेंट क्षेत्र घोषित कर दिया। जिला उपायुक्त घनश्याम थोरी ने शनिवार को शहर के चार इलाकों को सील करने का निर्देश दिया, जहां पांच से अधिक कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आए हैं। इनमें मकसूदां के पास मोहिंद्रू मोहल्ला, टीचर कॉलोनी, गोपाल नगर और फ्रेंड्स कॉलोनी शामिल हैं। 

उन्होंने कहा कि इन चार क्षेत्रों को स्वास्थ्य विभाग के प्रोटोकॉल के अनुसार पूरी तरह से सील कर दिया जाएगा और स्वास्थ्य विभाग की रिपोटरं के अनुसार सूक्ष्म-नियंत्रण क्षेत्रों की सूची को संशोधित किया जाएगा। थोरी ने कहा कि इन क्षेत्रों में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा डोर-टू-डोर सर्वेक्षण किया जाएगा। नागरिक, स्वास्थ्य और पुलिस विभागों की संयुक्त टीमें इन नियंत्रण क्षेत्रों में गतिविधियों की निगरानी करेंगी। जिला प्रशासन इन इलाकों में जागरूकता गतिविधियों को अंजाम देगा ताकि लोगों को कोविड -19 महामारी से बचाव के लिए बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में शिक्षित किया जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News