छुट्टियां होने के बावजूद खुले रहेंगे Punjab के ये दफ्तर
punjabkesari.in Wednesday, Oct 02, 2024 - 11:02 AM (IST)
मोहाली: राज्य चुनाव आयोग पंजाब के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों को नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट एन.ओ.सी.) और नो ड्यूज (एन.डी.सी.) प्रमाण पत्र जारी करने के लिए 2 और 3 अक्टूबर की के छुट्टियों दौरान जिले के बी.डी.पो.ओ. दफ्तर खुले रखे जाएंगे।
उक्त जानकारी डिप्टी कमिश्नर जिला चुनाव अफसर आशिका जैन ने ग्राम पंचायत चुनाव लड़ने के चाहवान उम्मीदवारों को अपील की कि वह इन दफ्तरों में जाकर उक्त सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते है।