कैप्टन के सियासी कदम को लेकर सिद्धू की खामोशी पर उठ रहे हैं ये सवाल

punjabkesari.in Thursday, Oct 21, 2021 - 03:32 PM (IST)

लुधियाना (हितेश): कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा नई पार्टी बनाने सहित भाजपा का समर्थन लेने की घोषणा करने के बाद तीन कैबिनेट मंत्रियों ने तो पलटवार कर दिया है लेकिन सियासी गलियारों में नवजोत सिद्धू की प्रतिक्रिया का इंतजार किया जा रहा है। यहां यह बताना उचित होगा कि कैप्टन को मुख्यमंत्री पद से हटाने के पीछे सिद्धू की सबसे बड़ी भूमिका रही है। यही वजह है कि इस्तीफा देने के बाद कैप्टन द्वारा हाईकमान के साथ सबसे ज्यादा हमला सिद्धू पर किया गया। कैप्टन द्वारा इमरान खान के साथ दोस्ती के चलते सिद्धू को देश की सुरक्षा के लिए खतरा बताते हुए उसे रोकने के लिए किसी भी हद तक जाने की ताल ठोक दी गई है। लेकिन सिद्धू द्वारा इसे लेकर कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की गई। 

यहां तक कि इस्तीफा देने के बाद व हाईकमान से मिलने दिल्ली जाने से पहले सोशल मीडिया पर शेयर की गई वीडियो में भी सिद्धू ने कैप्टन का जिक्र तक नहीं किया। अब सिद्धू ने कांग्रेस में रह कर काम करने का फैसला किया है तो कैप्टन ने किसानों की मांगें पूरी होने की सूरत में भाजपा से मिलकर नई पार्टी बनाने का ऐलान किया है। कांग्रेस में काफी हलचल देखने को मिल रही है, जिसके तहत उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर रंधावा, कैबिनेट मंत्री राजा वडिंग व परगट सिंह द्वारा कैप्टन पर निशाना साधा गया है और नवजोत कौर सिद्धू ने उन्हें अमृतसर आकर चुनाव लड़ने की चुनौती दी दे दी है, लेकिन इस सारे घटनाक्रम को लेकर सिद्धू की चुप्पी पर सभी हैरान हैं।

Content Writer

Subhash Kapoor