कोविड-19 के दौरान विद्यार्थियों की होगी खास पहचान, परीक्षा परिणाम में लिखी जाएंगी ये बातें

punjabkesari.in Friday, May 22, 2020 - 06:51 PM (IST)

पंजाब: कोरोना वायरस का प्रभाव हर किसी क्षेत्र पर पड़ा है, ऐसे में शिक्षा क्षेत्र में भी इसका असर साफ दिखाई दे रहा है। ऐसे में पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 5 और 10 की परीक्षा रद्द करने का फैसला किया हैं। इस बारे में शिक्षा मंत्री विजय सिंगला ने 5वीं और 10वीं के  प्री-बोर्ड पेपरों के पर आधारित परिणाम निकालने के आदेश जारी किये हैं। 

इसके अलावा बोर्ड ने 8वी और 10वीं के  सर्टिफिकेट पर यह लिखने का फ़ैसला किया है कि कोविड महामारी फैलने के कारण विद्यार्थी को नंबर CCI में प्राप्त अंकों के आधारित अंक दिए गए हैं और सर्टिफिकेट पर नंबर नहीं लिखे जाएंगे।

इस बार दसवीं कक्षा की कोई मेरिट नहीं बनेगी और आठवीं कक्षा के पेपर भी चैक नहीं हो सकते हैं इस लिए आठवीं कक्षा का परिणाम भी CCI के अंतर्गत  निकाला जायेगा। इस के इलावा पांचवी कक्षा के सर्टिफिकेट पर सिर्फ़ के पास लिखा होगा।

Edited By

Tania pathak