जालंधर में ये वाहन किए जा रहे इम्पाउंड, ताबड़तोड़ की कार्रवाई, काटे इतने चालान
punjabkesari.in Tuesday, Dec 02, 2025 - 11:26 AM (IST)
भोगपुर (राजेश सूरी) : डी.जी.पी. पंजाब गौरव यादव और एस.एस.पी. जालंधर दिहाती हरविंदर सिंह विर्क द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार कार्रवाई करते हुए डी.एस.पी. आदमपुर राजीव कुमार की देखरेख में थाना प्रमुख भोगपुर इंस्पेक्टर राजेश कुमार अरोड़ा द्वारा विशेष नाकाबंदी के तहत 5 बुलेट मोटरसाइकिलें जिनके चालकों द्वारा अपने मोटरसाइकिलों के कंपनी द्वारा लगाए गए साइलेन्सर उतारवा के बड़े और गैर कानूनी साइलेन्सर लगवा कर चालकों द्वारा जानबूझकर ऊंची आवाज में पटाखे मारते थे और मोटरसाइकिलों के कंपनी द्वारा लगाए हार्न उतारवा कर बड़े और गैर कानूनी हार्न लगवा कर ऊंची आवाज में हार्न मारते थे, को इन्मपाउंड किया गया है और बाकी सभी भी मोटरसाइकिलें जिनके द्वारा ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया गया था, उनके 36 ट्रैफिक चालान किए गए हैं।
थाना प्रमुख राजेश कुमार अरोड़ा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पुलिस द्वारा जनता को यह भी सूचित किया जाता है कि जो लोग अपने मोटरसाइकिल को संशोधित करवाए हैं या बड़े हार्न लगवाए हैं, संशोधित लाइटें लगवाई हैं, वे अपने वाहनों से तुरंत उतरवा दें नहीं तो यह सभी वाहनों को बंद कर कारवाई की जाएगी और विशेष अपील की जाती है कि वह 18 साल से कम उम्र और बिना ड्राइविंग लाइसेंस के बच्चों को कोई भी वाहन न दें, वाहनों पर बच्चों को स्कूल न भेजा जाए। सभी वाहन चालक हेलमेट पहनें और सारे पेपर पूरे रखे जाएं। यदि कोई भी ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करता पाया गया तो कानून अनुसार कार्रवाई कर वाहनों को बंद कर चालान किए जाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि भोगपुर पुलिस द्वारा जल्द ही स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा चलाए जा रहे वाहनों की जांच शुरू की जाएगी यदि कोई छोटी उम्र और बिना लाइसेंस का विद्यार्थी दो पहिया वाहन चलाता पाया गया तो वाहन मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई की जा सकती है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

