Punjab : चोरों के हौंसले बुलंद, एक ही रात में 2 दुकानों पर किया हाथ साफ

punjabkesari.in Wednesday, Feb 26, 2025 - 11:39 PM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब  : शहर में दिन ब दिन लूटपाट व चोरी की वारदातों में बढ़ोतरी हो रही है व चोर बेखौफ होकर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे है। स्थानीय मेन बाजार श्री दरबार साहिब के गेट नंबर 2 के नजदीक गत देर रात चोरों द्वारा 2 दुकानों को अपना निशाना बनाया गया, जबकि यह दुकानें थाना सिटी से महज कुछ दूरी पर ही स्थित है। चोरों द्वारा दुकानों के पीछे पड़ी नगर कौंसिल की खाली जमीन के जरिए दुकानों की बैक साईड से दीवार तोड़कर दुकानों में दाखिल होकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। दुकानदारों ने बातचीत करते बताया कि गत देर रात करियाने की दुकान व बैगों वाली दुकान पर चोरों द्वारा चोरी की गई।

दुकानदारों ने कहा कि बैगों वाली दुकान से चोरों ने 35 से 40 बैग चोरी करने के अतिरिक्त 4 हजार के करीब गल्ले में पड़ी नगदी लेकर फरार हो गए, वहीं करियाने की दुकान के मालिक ने बताया कि गत रात चोरों द्वारा उनकी दुकान की बैक साईड से दीवार तोड़कर दुकान में पड़ा ड्राई फ्रूट के पैकेट व कुछ ओर नगदी व नगदी लेकर फरार हो गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News