चोरों ने कार का शीशा तोड़ उड़ाए 1 लाख रुपए

punjabkesari.in Thursday, Apr 12, 2018 - 05:12 PM (IST)

जलालाबाद(सेतिया): अनाज मंडी गेहूं का सीजन शुरू होते ही चोरी की घटनाएं सामने आनी शुरू हो गई है। जिसके चलते स्थानिक अनाज मंडी में आज बाद दोपहर आढ़त की दुकान के बाहर खड़ी कार का शीशा तोड़ कर चोरों ने एक लाख रुपया चोरी कर लिया और फरार हो गए। यहां बतां दे कि अभी सीजन की शुरूआत में ऐसा हो रहा है तो भविष्य में आढ़तियों का बैंकों में काफी लेन-देन बढ़ेगा लेकिन सुरक्षा को लेकर पुलिस अभी हाथ पर हाथ धरकर बैठी है। यहीं नहीं कुछ दिन पहले भी लूटपात की घटनाओं के कारण पुलिस की सुरक्षा सवालों के घेरे में आई थी। 

घटना की जानकारी देते मालिक जीत कुमार ने बताया कि उसकी मंडी में 17 नंबर आढ़त की दुकान है और आज बाद दोपहर वे अपनी कार नंबर सीएच-18एफ-3456 पर सवार होकर बैंक गया और बैंक से दो लाख रुपए निकलवाए और गाड़ी में रख दिए। अनाज मंडी स्थित अपनी आढ़त की दुकान पर आ गया। उसने बताया कि कार से निकलते समय एक लाख रुपया उसने निकाल लिया और एक लाख रुपया कार में ही था। उसने बताया कुछ समय बाद जब वह बाहर आया तो कार का शीशा टूटा पड़ा था और उसमें एक लाख रुपया गायब था। चोरी की सूचना पुलिस को दे दी गई है। 

Vaneet