चोरों ने दिया बड़ी वारदात को अंजाम, पुलिस ने सी.सी.टी.वी. के आधार पर किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Feb 01, 2024 - 02:50 PM (IST)

पटियालाः जिस उम्र में पंजाब की युवा पीढ़ी अपने पैरों पर खड़े होकर किसी बड़े मुकाम पर पहुंचने की चाह रखती है, अब वही युवा पीढ़ी नशे और चोरी की आदी हो चुकी है। जिसकी ताजा घटना नाभा में देखने को मिली, जहां दो दिन पहले बीती रात तीन युवकों ने एक रेडीमेड कपड़े की दुकान पर डकैती की वारदात को अंजाम दिया। जिसकी तस्वीरें सी.सी.टी.वी. में कैद हो गई हैं। तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि कैसे तीन युवा चोर घटना को अंजाम दे रहे हैं और मौके पर मौजूद चौकीदार के साथ किस तरह धक्का-मुक्की कर रहे हैं। पुलिस ने इन तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें सलाखों के पीछे भेज दिया है।

ये तीनों युवक पुलिस की हिरासत में हैं, जिनकी उम्र 20 से 21 साल के बीच है। इन युवकों पर चोरी का आरोप है, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पिछले दिनों नाभा के बाजार में तीन युवकों ने रात के समय एक ब्रांडेड कपड़ों की दुकान से कपड़े चुराए थे और मौके पर चौकीदार भी वहां पहुंच गया था, जिसके बाद उन्होंने चौकीदार को पीटना शुरू कर दिया और नशे की हालत में इस घटना को अंजाम दिया गया। इस मौके पर नाभा कोतवाली पुलिस के प्रभारी गुरप्रीत सिंह सामराऊ ने सी.सी.टी.वी. की मदद और लोगों की मदद से दो दिन के अंदर इन तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। चोरी किए गए सामानों में एक एल.सी.डी., कपड़े और एक चोरी की मोटरसाइकिल और संपत्ति भी बरामद की गई। अब इन युवाओं को अपनी गलती का एहसास हो रहा है।

इस मौके पर आरोपी युवक ने कहा कि उसने पहली बार चोरी की घटना को अंजाम दिया है, क्योंकि वे नशे के आदी हैं। उन्होंने कहा कि हमें अपनी गलती का एहसास है। इस मौके पर नाभा कोतवाली पुलिस के प्रभारी गुरप्रीत सिंह सामराऊ ने बताया कि ये तीनों युवक नशे के आदी हैं, इन्होंने बाजार में एक कपड़े की दुकान से चोरी की थी, जिसमें एल.सी.डी., कपड़े और एक मोटरसाइकिल भी शामिल थी। एक्टिवा भी बरामद कर ली गई। उनके खिलाफ आई.पी.सी. की धारा 457, 380, 427 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे नशे से दूर रहें और अपना निजी व्यवसाय करें क्योंकि चोरी करने से आप सलाखों के पीछे होंगे और आपके परिवार के सदस्य भी चिंतित होंगे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Editor

Neetu Bala