चोरों के हौसले बुलंद, पंजाब नेशनल बैंक के ATM को बनाया निशाना

punjabkesari.in Wednesday, Feb 28, 2024 - 11:05 AM (IST)

जालंधर (सुनील): लांबड़ा बाजार में स्थित पंजाब नेशनल बैंक की ब्रांच के साथ ए.टी.एम. मशीन को कटर के साथ काटकर चोरी करने की कोशिश का मामला बुधवार सुबह-सुबह सामने आया। मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह सड़क सर 3 बजे 4 युवक काले रंग की कार से बैंक पहुंचे तथा पहुंचते ही उन्होंने सबसे पहले बैंक के शटर के ताले को कटर के साथ काटा उसके बाद अंदर घुसकर सी.सी.टी.वी. कैमरे पर स्प्रे किया। सी.सी.टी.वी. कैमरा पर स्प्रे करने के बाद कैमरा की तारे काट दी गई। इसके बाद चोरों ने ए.टी.एम. मशीन की लोहे की बनी परत को काट दिया।

यह भी पढ़ेंः आज जिला जालंधर को CM मान देंगे बड़ी सौगात, जानें क्या है खास

 कटर चलने की आवाज सुनते ही चौकीदार प्रेम कुमार रुका और तुरंत इसकी सूचना थाना लांबड़ा पुलिस को दी। सूचना मिलने के तुरंत कुछ ही मिनट में पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन चोर मौका पाकर फरार हो चुके थे। चोर काले रंग की कार में बैठकर नकोदर की तरफ फरार हो गए। पुलिस का कहना है कि ए.टी.एम. से चोरी होने की कोशिश की गई है लेकिन बैंक अधिकारियों के आने के बाद ही इस बारे पक्के तौर पर कुछ कहा जा सकता है। सूचना मिलने के बाद डी.एस.पी. करतारपुर पलविंदर सिंह पुलिस पार्टियों सहित मौके पर पहुंचे तथा आसपास लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे को चेक किया जा रहा है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

 

News Editor

Urmila