मिठाई का डिब्बा देने के बहाने घर में घुसे चोर, फिर की सारी हदें पार, हैरान कर देने वाला मामला

punjabkesari.in Saturday, Nov 25, 2023 - 01:54 PM (IST)

फगवाड़ाः शहर में चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। चोरों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि बेधड़क लोगों के घरों में दाखिल हो जाते हैं व लूटपाट की वारदातों को अंजाम देते हैं। फगवाड़ा के गांव रणधीरगढ़ में एक ऐसी ही खौफनाक घटना को चोरों द्वारा अंजाम दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चोरों ने पहले एक घर में घुसकर लड़की को बंधक बनाया फिर उसकी मां पर तेजधार चाकू से हमला कर उसे घायल कर लाखों रुपए के सोने के आभूषण लूटकर फरार हो गए। लूट की शिकार बलजीत कौर को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल पांशटा लाया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।  

थाना रावलपिंडी के एस.एच.ओ. इंस्पेक्टर ऊषा रानी ने मामले की आधिकारिक पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ धारा 379, 324, 452, 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि लुटेरे पीड़ित बलजीत कौर के घर में उनके पति के परिचित होने का बहाना बनाकर उनके घर मिठाई का डिब्बा देने का कह कर दाखिल हुए थे। इसी दौरान इन लुटेरों ने उसकी लड़की को बंधक बना लिया और बलजीत कौर पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया और उसके सोने के गहने लूटकर भाग गए। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की जांच चल रही है और जल्द ही आरोपी लुटेरे पुलिस की गिरफ्त में होंगे। वहीं घटना के बाद लोगों में चोरों और लुटेरों को लेकर काफी भय और दहशत का माहौल है और आम जनता सवाल कर रही है कि पुलिस ऐसी घटनाओं पर कब रोक लगाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Sunita sarangal