चोरों को नहीं कोरोना का डर, निहंग के भेस में आइसोलेशन वार्ड से चुराए 2 मोबाइल

punjabkesari.in Sunday, Jun 07, 2020 - 03:49 PM (IST)

अमृतसर (दलजीत शर्मा): एक तरफ जहां सारी दुनिया में कोरोना ने कहर ढाया हुआ है, वहां ही पंजाब में कुछ चोर इस महामारी को मामूली जानते हुए वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। गुरू नानक देव अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में दाख़िल कोरोना पॉजिटिव मरीजों को 1 निहंग सिंह पहनावे में व्यक्ति द्वारा आज सुबह दो मोबाइल चोरी किए गए हैं। चोरी की घटना वार्ड में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वहीं अस्पताल प्रशासन के सुरक्षा प्रबंधों की पोल खुल गई है वीडियो में साफ़ दिखाई दे रहा है कि व्यक्ति बिना मास्क पहने पहले वार्ड में आया तथा फिर पॉजिटिव मरीजों के कमरों में जाकर छानबीन करता है। चोर द्वारा वार्ड में दाखिल प्राइवेट डॉक्टर तथा उसकी पत्नी का मोबाइल चोरी किया गया। घटनाक्रम होने के बाद प्रशासन के सुरक्षा प्रबंधों की पोल खुल गई है। लोग बात कर रहे हैं कि यदि ऐसी ही सुरक्षा रही तो कोई भी व्यक्ति आसानी से वार्ड में घुस सकता है। यहाँ हैरान करन वाली बात यह है कि कई घंटे बीत जाने के बाद भी अस्पताल प्रशासन की तरफ से पुलिस को कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई। पुलिस का कहना है कि लिखित शिकायत आने के बाद ही आगे वाली कार्यवाही की जायेगी। 

Edited By

Tania pathak