Punjab : शहर में चोरों ने फैलाया खौफ, एक ही रात 3 दुकानों को बनाया निशाना
punjabkesari.in Monday, Jan 13, 2025 - 09:45 PM (IST)
पटियाला (बलजिन्द्र) : शहर के अबलोवाल मेन रोड पर बीती रात चोरों ने बेखौफ होकर 3 दुकानों के शटर तोड़ दिए। जब दुकानदारों को सुबह पता लगा तो पहले उन्होंने पुलिस को सूचित किया और फिर प्रदर्शन भी किया कि इलाके में बड़ी संख्या में नशेड़ी सरेआम घूमते हैं और दुकानों और घरों में चोरी करते हैं। इस मौके विशेष तौर पर पहुंचे हीरामनी शर्मा, देश राज गर्ग अबलोवाल, सतनाम सिंह, नवप्रीत सिंह वालिया, गोपाल, विक्की ने बताया कि बीती रात सतनाम इलैक्ट्रॉनिक्स नजदीक आदर्श नगर का शटर तोड़ कर दुकान में से चोरी की गई। दूसरा शटर विक्की चिकन शाप का शटर तोड़ कर 3000 रुपए लेकर फरार हो गए।
तीसरा शटर विक्की कम्यूनिकेशन शॉप मेन रोड, गुरदीप कालोनी का शटर तोड़ कर 15 मोबाइल और 12 हजार रुपए कैश लेकर फरार हो गए। 3 मामलों की सूचना पुलिस को दे दी गई है। उनका कहना था कि रात को यहां पुलिस की गश्त नहीं रहती। जिसके कारण चोरों की तरफ से कुछ दिनों बाद ही किसी न किसी दुकान का शटर तोड़ कर समान चोरी कर लिया जाता है। इलाका निवासियों का कहना था कि चोरी के कारण इलाके में काफी दहशत है और लोग काफी ज़्यादा परेशान हैं। उन्होंने एस.एस.पी. डा. नानक सिंह और एस.एच.ओ. इंस्पैक्टर अमृतवीर सिंह से मांग की कि वह इलाकों में पी.सी.आर. की गश्त बढ़ाने जिससे चोरों को नकेल डाली जा सके।