शहर में बेखौफ चोरों ने मचाया आतंक, एक साथ 4 दुकानों को बनाया निशाना
punjabkesari.in Monday, May 26, 2025 - 07:01 PM (IST)

फरीदकोट (राजन) : बेखौफ चोरों ने शहर में आतंक मचाया हुआ है। इसी बीच चोरों द्वारा एक ही रात में 4 दुकानों को निशाना बनाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, अज्ञात चोरों ने बीती रात शहर के नेहरू शॉपिंग सेंटर और तलवंडी चौक स्थित 4 दुकानों के शटर तोड़कर लाखों का सामान और नकदी चोरी कर ली।
मिली जानकारी के अनुसार अज्ञात चोरों ने किसी वाहन का प्रयोग कर इस घटना को अंजाम दिया। साथ ही पता चला है कि पुलिस प्रशासन द्वारा सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग की जांच करने के बाद उपरोक्त तथ्यों पर गहन जांच शुरू कर दी गई है, ताकि घटना को अंजाम देने वाले इन बदमाशों को गिरफ्तार किया जा सके। यह भी पता चला है कि यह चोरी बीती रात एक वाहन में सवार होकर आए 3-4 व्यक्तियों द्वारा की गई थी। संबंधित दुकानदारों को इस घटना के बारे तब पता चला, जब सुबह सैर करने निकले लोगों ने टूटे शटर देखे और मालिकों को सूचित किया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here