चोरों ने मोबाइल की दुकान को बनाया निशाना, फोन सहित नकदी लेकर हुए फरार
punjabkesari.in Monday, Jun 24, 2024 - 01:55 PM (IST)
गुरदासपुर- गुरदासपुर शहर और इसके आसपास के इलाकों में लगातार लूट हो रही है, जिससे गुरदासपुर वासी असहज महसूस कर रहे हैं। कल देर रात गुरदासपुर के बीज मार्केट के पास एक मोबाइल फोन की दुकान को चोरों ने निशाना बनाया, जिसके बाद चोर दुकान से नए मोबाइल फोन, इनवर्टर बैटरी और नकदी लेकर फरार हो गए। पूरी घटना पास की एक दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है।
मौके पर पहुंचे व्यापार मंडल के प्रधान दर्शन महाजन ने कहा कि गुरदासपुर शहर में चोर इतने सक्रिय हैं कि रोजाना कई लोगों की मोटरसाइकिलें चोरी हो रही हैं और दुकानों को भी निशाना बनाया जा रहा है, लेकिन पुलिस प्रशासन कोई सुनवाई नहीं कर रहा है। उन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द चोरी की घटनाओं पर रोक लगाई जाए। इस मौके पर दुकान मालिक रवि महाजन ने बताया कि चोर शटर में लगे ताले के पत्तियां काटकर दुकान में दाखिल हुए और नए मोबाइल फोन, इनवर्टर बैटरी और नकदी समेत दूसरा सामान भी लेकर फरार हो गए। दुकानदार ने बताया कि उसे करीब एक लाख रुपये का नुकसान हुआ है और इस संबंध में पुलिस को सूचना दे दी गयी है।
उधर, जब एस.एस.पी हरीश दायमा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मोटरसाइकिल चोरी की कई शिकायतें मिली हैं और शहर में एक दुकान में चोरी की घटना भी सामने आई है। वहीं इन घटनाओं को देखते हुए पीसीआर और पुलिस जवानों की रात्रि गश्त बढ़ाई जा रही है और जल्द ही चोरी के सभी मामले सुलझा लिए जाएंगे और अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।