राजनीति में उतरी बादलों की तीसरी पीढ़ी,अब सुखबीर का बेटा मैदान में

punjabkesari.in Thursday, May 09, 2019 - 12:44 PM (IST)

श्री मुक्तसर साहिबःपंजाब के 5 बार मुख्यमंत्री रह चुके प्रकाश सिंह बादल की तीसरी पीढ़ी राजनीति में एंट्री मार चुकी है। हम बात कर रहे हैं सुखबीर बादल के बेटे अनंतवीर की,जो लोकसभा चुनाव के दौरान सक्रिय हो गए हैं । अनंतवीर हलका फरीदकोट से अकाली -भाजपा उम्मीदवार गुलजार सिंह रणीके की चुनाव मुहिम को आगे बढ़ाने आए थे।

इसके साथ ही उन्होंने बादल परिवार के करीबी अमित कुमार सिम्पी बांसल के घर में चुनाव दफ्तर का उद्घाटन किया। वहीं अकाली दल के हलका इंचार्ज हरदीप सिंह डिम्पी ढिल्लों ने कहा कि अनंतवीर अभी काफी छोटे हैं। उनके राजनीति में आने के लिए काफी समय है। इस मौके अनंतवीर राजनीतिक माहौल में काफी खुश नजर आए।  

आपको बता दें कि पंजाब की राजनीति में बादल परिवार का अहम स्‍थान है। प्रकाश सिंह बादल पंजाब के मुख्‍यमंत्री जबकि सुखबीर बादल उपमुख्यमंत्री रह चुके  हैं। सुखबीर बादल शिरोमणि अकाली दल के अध्‍यक्ष हैं। ऐसे में अब बादल परिवार की तीसरी पीढ़ी ने भी सियासत की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं। 

swetha