कृषि कानूनों के खिलाफ अपनी कार में रोष जताता ये ''छोटा किसान'' बना चर्चा का केंद्र

punjabkesari.in Monday, Jan 11, 2021 - 12:12 PM (IST)

सुरसिंघ /भिक्खीविंड (गुरप्रीत ढिल्लों): कृषि कानूनों खिलाफ मोदी सरकार विरुद्ध जहां सारा देश सड़कों पर उतर कर रोष प्रदर्शन कर रहा है, वहीं अब पंजाब के छोटे-छोटे बच्चे भी केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीति खिलाफ रोष मार्च का हिस्सा बन रहे हैं। इसकी ताज़ा मिसाल रविवार स्थानीय कस्बा सुरसिंघ में निकाले जा रहे एक ट्रैक्टर रोष मार्च दौरान देखने को मिली। जहां  2 साल का बच्चा जसराज सिंह ढिल्लों सुपुत्र सुखविन्दर सिंह ढिल्लों निवासी सुरसिंघ जहां अपने पिता के साथ धरने में नारेबाज़ी करता दिखाई दिया।

इस दौरान वह पूरे धरने में चर्चा का केंद्र भी बना रहा। नौजवान इस छोटे बच्चो के साथ सेल्फी लेने के लिए उतावले होते नज़र आए। इस मौके उसके पिता सुखविन्दर सिंह ढिल्लों ने कहा कि केंद्र सरकार को इन काले कानून को रद्द कर किसानों के हक में फ़ैसला सुनाना चाहिए जिससे दिल्ली की धरती पर इतनी ज़्यादा ठंड होने के बावजूद धरने पर बैठे किसान वापस अपने घर आ कर अपने परिवारों के साथ रह पाएं। 

Tania pathak