OMG! बस ड्राइवर की इस हरकत ने उड़ाए सबके होश, Toll Plaza पर महिला कर्मचारी के साथ...

punjabkesari.in Saturday, Jul 20, 2024 - 05:31 PM (IST)

पंजाब डेस्क: पंजाब के पटियाला से एक बस ड्राइवर द्वारा महिला कर्मचारी को थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है। बनूड़ में अजीजपुर टोल प्लाजा पर चंडीगढ़ डिपो की बस के ड्राइवर ने महिला कर्मचारी को थप्पड़ जड़ दिया। यह घटना टोल प्लाजा के सीसीटीवी में कैद हो चुकी है।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार यह घटना बीते दिन दोपहर 1 बजे की है। बस पटियाला से चंडीगढ़ जा रही थी। बता दें कि उस वक्त टोल प्लाजा पर काफी भीड़ थी, जिस दौरान बस के ड्राइवर ने प्लाजा का बैरिकेड हटा दिया, इस दौरान तीन से चार वाहन टोल से गुजर गए। इसके बाद जब उक्त बस निकलने लगी तो बस के ड्राइवर ने जाते-जाते एक महिला कर्मचारी को थप्पड़ मार दिया। 

PunjabKesari

बता दें कि जब मामला हाथ से निकल गया तो उक्त बस ड्राइवर ने अपनी बस वहां से भगा ली। टोल पर मौजूदा कर्मचारियों ने पत्थर भी मारे। फिलहाल पटियाला पुलिस द्वारा जांच की जा रही है और जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Radhika Salwan

Related News