बसों में भिंडरावाला की तस्वीरे लगाने के विरोध पर हरकत में आई पंजाब सरकार, की ये कार्रवाई

punjabkesari.in Wednesday, Jul 06, 2022 - 09:13 PM (IST)

अमृतसर (जशन) : आखिर पंजाब सरकार जाग ही गई और हरकत में आते हुए कुछ सरकारी बसों पर कुछ गर्म ख्याली संगठनों द्वारा भिंडरावाले की तस्वीरों वाले पोस्टरों को हटवा दिया। पंजाब सरकार ने यह सारी कार्रवाई शिव सेना राष्ट्रीय भगवा संगठन द्वारा उठाई गई सख्त आवाज के बाद ही शुरू की है। 

बता दें कि इस संदर्भ में सबसे पहले शिव सेना ने आपत्ति जताई थी। बता दे कि कुछ गर्म ख्याली संगठनों के प्रतिनिधियों ने कई सरकारी बसों पर जगतार सिंह हवारा व भिंडरावाला की तस्वीरे लगा दी थी। इस पर सख्त एक्शन लेते हुए पंजाब सरकार को कड़ी चेतावनी दी थी कि अगर सरकारी बसों पर उक्त तस्वीरे न हटाई गईं तो फिर उनका संगठन अपने स्तर पर कार्रवाई करेगा। ऐसा करने से पंजाब राज्य के लोगों में दशहत का माहौल पनपने लगा था और यह स्थिति विस्फोटक रूप धारण कर सकती थी। इसके बाद ही पंजाब सरकार ने हरकत में आते हुए इस अति संवेदनशील मुद्दे पर सबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ विशेष मीटिंग की और फिर इसके बाद सरकारी बसों पर भिंडरावाला व हवारा की तस्वीरों को हटाने का फरमान जारी किया गया। 

Content Writer

Subhash Kapoor