लुधियाना का यह इलाका कंटेनमैंट जोन की सूची से बाहर

punjabkesari.in Sunday, Jun 28, 2020 - 10:24 AM (IST)

लुधियाना (सहगल): छावनी मुहल्ले की स्थिति में सुधार दर्ज होने साथ अब इस इलाके को कंटेनमैंट जोन की सूची में से बाहर कर दिया गया है। इस तरह अब  लुधियाना में 2 कंटेनमैंट और 9 माईक्रो कंटेनमैंट जोन हैं। जानकारी देते हुए डिप्टी कमिशनर वरिन्दर शर्मा ने बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से शुरू किए गए 'मिशन फ़तह' के अंतर्गत लोगों को कोविड -19 बीमारी से बचाने के लिए किए जा रहे प्रयास के चलते लुधियाना में ठीक होने वाले व्यक्तियों की संख्या में भी लगातार विस्तार हो रहा है।

27 जून तक लुधियाना में 523 मरीज़ों को ठीक होने उपरांत अस्पताल में से छुट्टी दे दी गई है। उन्होंने कहा कि लुधियाना में अब तक कुल 30,526 सैंपल लिए गए हैं, जिन में से 29,111 की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, इन में से 28,184 नतीजे नेगेटिव आए हैं, जबकि 1,415 की रिपोर्ट आनी बाकी है। मौजूदा समय लुधियाना के साथ सबंधित 746 मामले पॉजिटिव आए हैं, जबकि 183 मरीज़ दूसरे जिलों से संबंधी हैं।

200 व्यक्तियों को घरों में किया गया आईसोलेट
उन्होंने कहा कि अब 13237 व्यक्तियों को घरों में एकांतवास किया गया है, जबकि मौजूदा समय भी 3,313 व्यक्ति एकांतवास हैं। बीते दिन भी 200 व्यक्तियों को घरों में एकांतवास किया गया है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह पंजाब सरकार और सेहत विभाग की तरफ से जारी हिदायतों की पूरी तरह पालना करे। यदि वह घरों के अंदर ही रहेंगे तो वह ख़ुद भी इस बीमारी से बचेंगे और साथ ही अन्य लोगों को भी बचाने में सहायता करेंगे। 

Edited By

Tania pathak