Video: पुलिस छावनी में तबदील हुआ अमृतसर का यह इलाका

punjabkesari.in Friday, Jul 26, 2019 - 04:22 PM (IST)

अमृतसर(संजीव): जिला अमृतसर देहाती की पुलिस ने आज गांव माहल में नशा तस्करों के विरुद्ध एक बड़ा सर्च आप्रेशन किया। जिसमें डॉग स्क्वॉयड में शामिल ईशा व मर्फी (कुतियां) ने घर-घर जाकर नशे की तलाश की। देहाती पुलिस द्वारा किया गया यह आप्रेशन सुबह 4 बजे से 7 बजे तक चला। जिसमें डी.एस.पी. रविन्द्र सिंह, डी.एस.पी. नार्कोटिक सोहन सिंह के अतिरिक्त थाना राजासांसी के इंचार्ज एस.आई. सुखजिन्द्र सिंह, थाना चाटीविंड के इंचार्ज एस.आई. किरणदीप के अतिरिक्त 100 के करीब पुलिस मुलाजिम थे। सर्च आप्रेशन के दौरान तस्करी में शामिल मलकीत सिंह निवासी ढींगरा कालोनी माहल व मनजीत सिंह ऊर्फ भाई को गिरफ्तार किया गया। जिनके विरूद्ध पहले भी एन.डी.पी.एस. एक्ट के आधा दर्जन के करीब मामले दर्ज हैं। 

यह कहना है एस.एस.पी. का
एस.एस.पी. देहाती विक्रमजीत दुग्गल का कहना है कि आज गांव माहल में नशा तस्करी के विरूद्ध 3 घंटे सर्च अभियान चलाया गया। जिसमें पुलिस के स्पैशल डॉग स्कूयैड को शामिल किया गया था। जिसमें ईशा व मर्फी थी। यह डॉग स्क्वॉयड पूरी तरह से ट्रेन्ड हैं और कहीं भी छिपाए गए नशे व हथियारों को ढूंढने के लिए सक्षम हैं। इस लिए आज घर-घर जाकर बारीकी से तलाशी ली गई। उन्होंने कहा कि किसी भी हालत में नशा बेचने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा। इसके विरुद्ध चलाया गया अभियान आने वाले दिनों में ओर तेज किया जाएगा। देहाती क्षेत्रों में पड़ते गांव छज्जलवड्डी, लोहारका रोड, मत्तेवाल, बालिया, अजनाला, ङ्क्षभडीसैदा, हुसनपुरा में भी छापामारी की जा रही है और जमीनी स्तर पर पुलिस पहुंच कर तस्करों पर शिकंजा कस रही है। 

सर्च अभियान के पीछे के कारण 
-आम पब्लिक में पुलिस का इस कदर मनोबल पैदा होना ताकि वह बिना भय के तस्करों की सूचना पुलिस को दे सके। 
-नशा तस्करों की पहचान के अतिरिक्त उनके परिवार का पूरा ब्योरा इक्ट्ठा करना। 
-नशा तस्करों के घरों की लोकेशन के साथ-साथ ड्रग मनी से बनाई गई जायदाद का पता लगाना। 
-घरों की तलाशी दौरान नशे की रिकवरी करना। 
-सर्च अभियान दौरान तस्करों की और अवैध हरकतों के साथ-साथ हथियारों व चोरी के वाहनों का पता लगाना। 

Vaneet