गुरुद्वारे के पाठी की इस घटिया करतूत का हुआ पर्दाफाश, ऐसे बनाता था शिकार
punjabkesari.in Friday, Jan 03, 2025 - 05:58 PM (IST)
फिल्लौर : नशे की पूर्ति के लिए गुरुद्वारे का पाठी नकली एस.एच.ओ. बन गया व पुलिस अफसर की वर्दी पहन अपने 3 नशेड़ी साथियों को हवलदार व सिपाही बनाकर सूर्य छिपते ही गांव के चौराहों में नाकेबंदी कर खड़े हो जाते और आने जाने वाले वाहन चालकों को रोक कर वर्दी का धौंस दिखाकर उनकी तलाशी लेते। जिस किसी राहगीर के पास ज्यादा राशि होती उसे तेजधार हथियारों के बल पर लूट कर फरार हो जाते। स्थानीय पुलिस ने नकली सब इंस्पैक्टर सुखपाल सिंह और उसके तीनों साथियों जो सिपाही व हवलदार बनें थे उन्हें गिरफ्तार कर उनके पास से वारदात में इस्तेमाल किए जाने वाले मोटरसाइकिल व तेजधार हथियार बरामद किए।
डी.एस.पी. फिल्लौर सरवन सिंह बल ने बताया कि नशा तस्करों व लुटेरों पर नकेल कसने के लिए एस.एस.पी. जालंधर हरकमलप्रीत सिंह खख द्वारा चलाई विशेष मुहिम के दौरान थाना प्रभारी इंस्पैक्टर संजीव कपूर और उनकी पुलिस पार्टी के हाथ बड़ी सफलता लगी जिसमें उन्होंने एस.एच.ओ. की वर्दी पहने नकली पुलिस पार्टी को लूट की वारदात के बाद गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
मोटरसाइकिल सवार ने संदेह जताया तो तेजधार हथियार दिखाकर लूटा
नकली पुलिस पार्टी बन कर इन्होंने आसपास के इलाकों में कई लूटपाट की वारदातों को अंजाम दिया। डी.एस.पी. बल ने बताया कि गत दिवस रात्रि यह नकली पुलिस पार्टी गांव तेंहिंग की नहर पर नाकेबंदी कर खड़ी हो गई जैसे ही वहां से गांव का एक मोटरसाइकिल चालक गुजरा तो इन्होंने उसे तलाशी के नाम पर रुकवा लिया जब उसका पर्स निकलवा कर उसकी जांच पड़ताल करने लग पड़े तो राहगीर को इन पर संदेह हो गया। उसने उनसे पूछा कि वह स्थानीय पुलिस मुलाजिमों को पहचानते हैं वह कहां से है तो नकली एस.एच.ओ. ने जवाब दिया कि वह सी.आई.ए. स्टाफ से हैं। इससे पहले वह कोई और पूछताछ करते इस नकली पुलिस पार्टी ने तेजधार हथियार निकाल कर उसे लूट लिया।
सूचना मिलने पर नाकाबंदी कर पुलिस ने किए काबू
लूटने के बाद जैसे ही पीड़त व्यक्ति ने स्थानीय पुलिस के पास शिकायत दी तो इंस्पैक्टर संजीव कपूर ने अपनी पुलिस पार्टी के साथ पूरे एरिया में सर्च आप्रेशन चलाकर इस नकली पुलिस पार्टी को पकड़ने के लिए घेराबंदी शुरू कर दी। मात्र कुछ ही समय के बाद पुलिस के हाथ सफलता लग गई और नकली पुलिस पार्टी के चारों आरोपियों नकली एस.एच.ओ. सुखपाल सिंह पुत्र तरसेम सिंह वासी गांव सुरजेवाल और उसके साथी जगजीत सिंह पुत्र नवतेज सिंह वासी जस्सियां रोड लुधियाना, सन्नी पुत्र बिहारी लाल वासी पंजढेरा फिल्लौर, रमन पुत्र परमिंदर वासी गांव गांव तेहिंग फिल्लौर जो सिपाही व हवलदार बन कर खड़े होते थे सभी को तेजधार हथियारों और वारदात में इस्तेमाल किए जाने वाले मोटरसाइकिलों सहित गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों पर पहले ही लूटपाट व नशा तस्करी के मुकद्दमे दर्ज
पकड़े गए आरोपियों पर पहले से ही लूटपाट व नशा तस्करी के मुकद्दमे दर्ज है। चारों ने बताया कि वह नशे के आदी हैं नशे की पूर्ति और अपना परिवार चलाने के लिए वह नकली पुलिस बन कर वारदातें कर रहे थे। डी.एस.पी. बल ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के दौरान और भी खुलासे होने की संभावना है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here