हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी, अमृतसर एयरपोर्ट पर जल्द मिलने जा रही यह बड़ी सुविधा

punjabkesari.in Thursday, May 22, 2025 - 10:59 PM (IST)

अमृतसर (नीरज): श्री गुरु रामदास अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की पर्यावरण संबंधी कमेटी की बैठक में भाग लेने के बाद डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने कहा कि जल्द ही हवाई अड्डे पर यात्रियों के लिए मुफ्त वाईफाई सुविधा चालू कर दी जाएगी। वाईफाई की सुविधा देने के लिए काम प्रगति अधीन है और यह सुविधा जल्द ही जनता के लिए चालू हो जाएगी।

बैठक में एयरपोर्ट प्रबंधन के साथ अमृतसर शहर के 450वें स्थापना दिवस को मनाने की तैयारियों पर भी चर्चा की गई। ये कार्यक्रम बहुत बड़े स्तर पर आयोजित किए जाएंगे, इसलिए देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर की महान हस्तियां भी जाएंगी इसलिए इन यात्रियों के आगमन को लेकर एयरपोर्ट पर की जाने वाली तैयारियों पर भी प्रबंधन के साथ चर्चा की गई।

उन्होंने कहा कि अमृतसर हवाई अड्डे को टर्मिनल में विस्तार करना भी मीटिंग का हिस्सा था। इस संबंध में एक प्रस्ताव सरकार को भेज दिया गया है यदि इसका विस्तार किया गया तो अमृतसर हवाई अड्डा प्रवासी भारतीय व पर्यटकों के लिए पंजाब का गेटवे साबित हो सकता है। बीते समय दौरान यहां यात्रियों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है, इसलिए इसके टर्मिनल का विस्तार करने की आवश्यकता है।

इस समय इसका क्षेत्र 40 हजार वर्ग मीटर है और 1600 यात्रियों क्षमता है लेकिन पर्यटकों की इस समय लगातार बढ़ती आमद के कारण इसमें 10 हजार वर्ग मीटर का क्षेत्रफल जोड़ने और पर्यटकों की क्षमता करीब 2000 करने की तुरंत आवश्यकता है। इसके अलावा पर्यावरण सलाहकार समिति की बैठक में एयरपोर्ट के पास पक्षियों की आमद को कंट्रोल करने पर भी चर्चा हुई। इस अवसर पर डायरैक्टर एयरपोर्ट एस.के. कपाही, नगर निगम के संयुक्त कमिश्नर सुरेन्द्र सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News